बिहार

bihar

G20 Summit : नीतीश पर नरम कांग्रेस पर गरम हुए सुशील मोदी, बोले -'बहिष्कार में दिखी INC की हताशा'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 10, 2023, 9:40 PM IST

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर नरम रुख अख्तियार करते हुए महागठबंधन और I.N.D.I.A. के सहयोगी दलों के रवैये पर हमला किया. उन्होंने कहा कि अंतरार्ष्ट्रीय कार्यक्रम के राष्ट्रीय समारोह में नीतीश ने घरेलू राजनीति को दूर रखकर डिनर में शामिल हुए लेकिन उनकी ही सरकार के सहयोगी और पार्टी प्रवक्ताओं ने ओछी बयानबाजी कर अपनी नासमझी प्रदर्शित की.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जी-20 सम्मेलन के अवसर पर राष्ट्रपति के रात्रिभोज में शामिल होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घरेलू राजनीति को परे रखा, लेकिन उनकी सरकार के मंत्री और पार्टी प्रवक्ताओं ने भारत की बड़ी कूटनीतिक सफलता पर ओछे बयान देकर वैश्विक मुद्दों पर अपनी नासमझी और दुर्भावना ही प्रकट की.

ये भी पढ़ें- G20 Summit : पीएम मोदी ने की जी20 सम्मेलन के समापन की घोषणा, ब्राजील को सौंपी जी20 समूह 2024 की अध्यक्षता


'किसी दल के अध्यक्ष को न्योता नहीं था खरगे को क्यों बुलाते?': सुशील मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को आमंत्रित न किये जाने पर कहा कि जब देश की सबसे बड़ी और सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा सहित किसी दल के अध्यक्ष को आमंत्रण नहीं था, तब कांग्रेस क्यों मुँह फुलाये बैठी रही? कांग्रेस भाजपा-विरोध की सनक में भारत-विरोधी हो गई है, इसलिए पार्टी पूर्व अध्यक्ष ने ठीक सम्मेलन के समय विदेश जाकर आयोजन की आलोचना की और उनके अधिकतर मुख्यमंत्रियों ने जी-20 का बहिष्कार किया. वे आमंत्रण के बाद भी रात्रिभोज में शामिल नहीं हुए ताकि सोनिया गांधी नाराज न हो जाएं.

राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने भारत मंडपम् में प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय की प्रतिकृति और मधुबनी पेंटिंग को स्थान देकर बिहार की ब्रांडिग करने के लिए केंद्र सरकार के प्रति आभार प्रकट किया.

''जी-20 देशों के सफल-सार्थक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि यूक्रेन-रूस टकराव, पर्यावरण संकट और आतंकवाद की चुनौतियों के बीच अमेरिका, रूस, चीन सहित दुनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहमति बनाना इसकी बड़ी उपलब्धि थी. कांग्रेस इसे पचा नहीं पायी, इसलिए उसने इस सम्मेलन से दूरी बनाकर कर अपनी हताशा प्रकट की.''- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी


ABOUT THE AUTHOR

...view details