बिहार

bihar

Patna News: पटना के नए एसएसपी बने राजीव मिश्रा, मानवजीत सिंह को आर्थिक अपराध इकाई का DIG बनाया गया

By

Published : Mar 3, 2023, 9:09 PM IST

राजीव मिश्रा को पटना का नया एसएसपी बनाया गया है. वे मानवजीत सिंह ढिल्लो की जगह लेंगे. मानवजीत सिंह को दिसंबर में ही डीआईजी के पद पर प्रमोट कर दिया गया था, लेकिन उन्हें पटना का एसएसपी बने रहने का निर्देश दिया गया था.

राजीव मिश्रा.
राजीव मिश्रा.

पटना: बिहार में आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. राजधानी पटना को नया एसएसपी मिला है. शुक्रवार को राजीव मिश्रा पटना के नये एसएसपी बनाये (Rajiv Mishra became new SSP of Patna) गये हैं. राजीव मिश्रा 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को आर्थिक अपराध इकाई का डीआईजी बनाया गया है. उन्हें अतिरिक्त प्रभार में मद्य निषेध के पुलिस उपमहानिरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. गृह विभाग के आरक्षी शाखा द्वारा 2 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, मानवजीत बने रहेंगे पटना SSP

प्रतिनियुक्ति के बीच ही लौटेः राजीव मिश्रा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये थे. 24 फरवरी को बिहार पुलिस मुख्यालय में उन्होंने योगदान दिया है. जिसके बाद राज्य सरकार ने उन्हें एसएसपी बनाने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि राजीव मिश्रा को प्रतिनियुक्ति से वापस बुलाया गया है. जानकारों की मानें तो आमतौर पर पांच साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर भेजा जाता है. उसके बाद ही मूल कैडर में वापस आता है. आईपीएस राजीव मिश्रा दो साल कुछ महीनों तक ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे. उनके बीच में ही वापस लौट आने पर कई तरह के चर्चा हो रहे हैं.

डीआईजी के पद पर प्रमोट किये गये थे ढिल्लोः बता दें कि 31 दिसंबर 2022 को बिहार सरका ने 45 IPS के ट्रांसफर के आर्डर (IPS officers transferred in Bihar) जारी किए थे. इसमें पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लो को डीआईजी के पद पर प्रमोट किया गया था, लेकिन उन्हें पटना एसएसपी के पद पर बने रहने का निर्देश दिया गया था. अब कयास लगाये जा रहे हैं कि राजीव मिश्रा को उसी समय यह महत्वपूर्ण जिम्मेवारी देने की तैयारी कर ली गयी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details