बिहार

bihar

आय से अधिक संपत्ति मामले में भोजपुर के तत्कालीन CO के आवास पर छापेमारी

By

Published : Nov 19, 2021, 11:48 AM IST

Updated : Nov 19, 2021, 1:17 PM IST

आय से अधिक संपत्ति मामले में भोजपुर के तत्कालीन CO के आवास पर छापेमारी
आय से अधिक संपत्ति मामले में भोजपुर के तत्कालीन CO के आवास पर छापेमारी ()

आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offences Unit) की टीम भोजपुर के तत्कालीन अंचलाधिकारी अनुज कुमार (CO Anuj kumar) के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति होने के मामले में की जा रही है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

पटना:आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offences Unit) के द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की जा रही है. यह छापेमारी भोजपुर के तत्कालीन सीओ अनुज कुमार (CO Anuj kumar) के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके पटना स्थित आवास और नवादा स्थित पैतृक आवास एवं गया स्थित ससुराल में तलाशी ली जा रही है. आर्थिक अपराध इकाई के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार उम्मीद जताई जा रही है कि तत्कालीन अंचलाधिकारी ने आय से काफी अधिक के रकम जमा कर रखा है.

ये भी पढ़ें : जज पर हमले को लेकर पटना हाईकोर्ट सख्त, मुख्य सचिव समेत 4 अधिकारियों को भेजा नोटिस

हालांकि, जांच अभी जारी है. तलाशी के उपरांत कुछ कह पाना मुमकिन होगा. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार आय से अधिक संपत्ति के आरोप में आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 25 /2021 18 नवंबर को दर्ज किया गया. जिसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 यथा संशोधित 2018 के तहत छापेमारी की जा रही है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा तलाशी अभियान जारी है. अब तक कितनी की संपत्ति जब्त की गई है, यह कह पाना मुश्किल है.

भोजपुर के तत्कालीन CO के आवास पर EOU की छापेमारी

दरअसल, मिल रही जानकारी के अनुसार बालू के अवैध धंधे में संलिप्त पाए जाने के बाद तत्कालीन अंचलाधिकारी अनुज कुमार पिता दुर्गा नंद प्रसाद जोगी नवादा के रहने वाले हैं, इन्हें निलंबित किया गया था. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा निलंबित किए गए अधिकारियों के खिलाफ लगातार आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच कर उन पर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में राजधानी पटना के जगदेव पथ मुरलीचक के वामीका एनक्लेव के फ्लैट नंबर 303 और पैतृक आवास नवादा और ससुराल गया में तलाशी ली जा रही है.

इसे भी पढ़ें : Patna Crime: दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में घुसे हथियारबंद बदमाश, हवाई फायरिंग कर लूटे गहने

Last Updated :Nov 19, 2021, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details