बिहार

bihar

बेऊर जेल में प्रशासन का छापा, कैदियों के पास से मिले 19 मोबाइल फोन

By

Published : Oct 22, 2022, 6:37 AM IST

Updated : Oct 22, 2022, 11:10 AM IST

बेऊर जेल में देर रात अचानक पटना पुलिस ने छापा मारा. छापेमारी के दौरान जेल से कैदियों के पास से 19 मोबाइल फोन बरामद (19 phones found in Beur Jail) हुए हैं.

बेउर जेल में पुलिस की छापेमारी
बेउर जेल में पुलिस की छापेमारी

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में स्थित केंद्रीय कारा बेऊर में शुक्रवार की रात सघन छापेमारी (Raid in Beur Central Jail Patna ) की गई. बेऊर जेल में प्रशासन और पटना पुलिस ने पूरेजेल परिसर में छापेमारीअभियान चलाया. इस दौरान जेल के अंदर और बाहर तलाशी ली गई. छापेमारी में कैदियों के पास से 19 मोबाइल फोन बरामद किया गया. सभी फोन को जब्त कर लिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ेंःपटनाः बेऊर जेल में छापेमारी, तीन मोबाइल और चार्जर बरामद

कोर्ट से पेशी के दौरान लौटने पर मिले थे अपत्तिजनक सामानः पटना सिविल कोर्ट में पेशी के बाद बेऊर जेल लौटने वाले कैदियों के पास से जेल गेट पर आपत्तिजनक सामान शुक्रवार देर शाम बरामद किया गया था. इसके बाद जेल प्रशासन की ओर से बेऊर थाने में उन सबों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है. कैदियों के पास से मिले आपत्तिजनक सामान के बाद छानबीन करने के लिए फुलवारी शरीफ एसपी मनीष और बेऊर थानेदार जुट गए हैं. इन सभी कैदियों से पूछताछ की जा रही है. इन कैदियों को ले जाने वाले दो अफसरों और 10 जवानों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है.

देर रात जेल में भी की गई छापेमारी: बेऊर जेल प्रशासन ने बताया कि अनुसार पेशी के बाद लोटे कैदियों के पास से मोबाइल सहित अन्य चीजें बरामद की गई है. दरअसल, बेऊर अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर गेट के पास उनकी सघन तलाशी ली गई. इसमें 11 बटन वाले मोबाइल बरामद किए गए. इसके अलावा खैनी की पुड़िया, सिगरेट गुटका समेत अन्य तरह के मादक पदार्थ उनके पास से बरामद किया गया है.बेऊर जेल प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एसपी की जांच रिपोर्ट के बाद सभी कैदी जिनके पास से आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है. जेल प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा इनके पास से मिली आपत्तिजनक सामान के बाद देर रात बेऊर जेल प्रशासन के द्वारा सभी वार्डों की छापेमारी भी की गई.

हत्या मामले में बंद कैदियों के पास मिला फोनः जेल प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लोजपा नेता बैजनाथ सिंह की हत्या के अभियुक्त वैशाली के राघोपुर फतेहपुर गांव निवासी मुन्ना सिंह, राणा रणविजय सिंह और बबलू के पास से भी मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद हुआ है. इसके अलावा सुल्तानगंज के पेट्रोल पंप चौधरी टोला निवासी छोटू और प्रिंस के अलावे मनेर हथिया सराय के विक्की पांडे और संजय पांडे आदि के पास से मोबाइल व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है.

Last Updated :Oct 22, 2022, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details