बिहार

bihar

पटना में भी सड़क पर उतरे चालक, हिट एंड रन कानून का किया विरोध

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2024, 9:26 PM IST

केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून का विरोध पूरे देश में हो रहा है. इसी कड़ी में पटना में भी ड्राइवर सड़क पर उतरे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. चालकों ने स्पष्ट कहा कि सरकार इस कानून को वापस ले, अन्यथा आंदोलन और तेज होगा. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना :केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून बनाने के बाद पूरे देश में इसका विरोध ड्राइवर संघ कर रहे हैं. देशव्यापी हड़ताल के कारण बस-ट्रक तथा कई छोटे बड़े वाहनों का परिचालन ठप पड़ गया है. ड्राइवर सड़क पर आकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को दीदारगंज एनएच-30 बाईपास पर दर्जनों ड्राइवरों ने सड़क पर आगजनी करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ घंटों प्रदर्शन किया.

'काला कानून वापस ले सरकार' : प्रदर्शनकारी बस और ड्रक ड्राइवरों का कहा था कि केंद्र सरकार लगातार ड्राइवर के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. एक तरफ जहां प्रतिदिन ड्राइवर अपनी जिंदगी जोखिम में डालकर कई लोगों को सुरक्षित उनकी मंजिल तक पहुंचाते हैं. उसके बाद भी सरकार काला कानून बनाकर ड्राइवरों को कमजोर कर रहे हैं. अगर यह काला कानून वापस नहीं हुआ तो पूरे देश में चक्का जाम तथा सर्वव्यापी आंदोलन होगा.

'देशव्यापी होगा आंदोलन': चालकों ने कहा कि सभी मेहनतकश ड्राइवर जहां 10 से 12 हजार महीना कमाने वाले हैं, वे 10 लाख रुपए का जुर्माना कहां से भर पाएंगे. सरकार ने ड्राइवरों की स्थिति को देखते हुए जो काला कानून बनाया है. उसमें संशोधन करे, नहीं तो फिर इस कानून को खत्म कर दे. अगर सरकार हमारी बात नहीं सुनी तो पूरे देश में सर्वव्यापी आंदोलन होगा. जिसका खमियाजा सरकार को भुगतना होगा.

"सरकार यह काला कानून वापस ले ले. जब भगवान के बनाए आदमी का भरोसा नहीं हैं,तो आदमी के बनाए इस गाड़ी का क्या भरोसा. कुहासा में, अंधेरी रात में, आंधी बारिश में हमलोग चलते हैं. ऐसे में कुछ हो जाने पर सात लाख,दस लाख रुपया हम गरीब लोग कहां से देंगे."- सरयुग महतो, ट्रक ड्राइवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details