बिहार

bihar

पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, फायरिंग में भाई और पिता बुरी तरह घायल

By

Published : Dec 14, 2022, 10:25 AM IST

Updated : Dec 14, 2022, 11:22 AM IST

पटना के फुलवारी (criminal shot three people in patna) में बाइकसवार अपराधियों ने घर में घुसकर एक प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से छलनी कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना में दो अन्य लोग गोली लगने से बुरी तरह घायल हुए हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

पटनाःबिहार की राजधानी पटना में अपराधियों एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है. पटना के फुलवारीशरीफ में बीएमपी 16 के सामने पेट्रोल पंप के नजदीक कॉलोनी सबलपुरा में बाइकसवार अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर (Property dealer shot dead in Patna) मंटू शर्मा पर घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग (firing in patna) की. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. गोलीबारी में प्रॉपर्टी डीलर के पिता सुधीर शर्मा और छोटा भाई छोटू भी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मंटू शर्मा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पिता और छोटे भाई की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंःपटना में रास्ते के विवाद को लेकर फायरिंग, कई लोग घायल

जमीन व्यवसाय से जुड़ा विवाद में हत्याःफुलवारीशरीफ में बाइकसवार अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया. जिसमें एक प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई, जबकि उनके पिता और भाई बुरी तरह जख्मी है. घटना की जानकारी मिलते ही फुलवारीशरीफ जानीपुर बेऊर खगौल समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. घटना का कारण जमीन के व्यवसाय से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है.

विक्रम के मूल निवासी है मृतकःस्थानीय लोगों के मुताबिक पटना के विक्रम के गंगा चक के मूल निवासी और सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त कर्मी सुधीर शर्मा फुलवारी शरीफ खगौल मुख्य मार्ग किनारे बीएमपी 16 के सामने न्यू सबजपूरा कॉलोनी में अपना मकान बनाए हुए हैं. सुधीर शर्मा का बड़ा बेटा मंटू शर्मा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. घटना को देर रात उस वक्त अंजाम दिया गया जब घर के नजदीक एक मैरिज हॉल में बरात लगने जा रही थी. उसी बारात के शोर के बीच मंटू शर्मा के घर में कई अपराधी घुसे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे.

"मृतक के पिता ने सबजपूरा कॉलोनी में अपना मकान बनाया है. बड़ा बेटा मंटू शर्मा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. ये लोग जमीनव्यवसाय से जुड़े हैं. बारात आई हुई थी जिसकी वजह से हमलोगों ने समझा कि पटाका छूट रहा है. बाद में जब बाहर में फायरिंग हुई तो हम लोग दौड़ के आए, तब तक वो लोग भाग चुके थे. तीन लोगों को गोली लगी है"-पंकज कुमार, पड़ोसी

मामले की जांच में जुटी पुलिसःपुलिस ने बताया कि घटना के बाद परिवार वालों ने पिता और दोनों पुत्रों को गंभीर हालत में पटना के पास अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मंटू शर्मा को मृत घोषित कर दिया. जबकि पिता सुधीर शर्मा और छोटे बेटे छोटू शर्मा का इलाज चल रहा है. पुलिस टीम इस हत्याकांड के हर पहलू पर जांच कर रही है और मृतक के घर में लगे सीसीटीवी खंगालने में जुटी है.

Last Updated : Dec 14, 2022, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details