बिहार

bihar

एक बार फिर पुलिस को चकमा देकर PMCH से कैदी फरार, बेऊर सेंट्रल जेल से लाया गया था

By

Published : Apr 9, 2022, 4:44 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 5:12 PM IST

PMCH से कैदी फरार

राजधानी पटना के पीएमसीएच से एक बार फिर कैदी के फरार होने का (Prisoner Escaped From PMCH ) मामला सामने आया है. बेऊर सेंट्रल जेल से पुलिस अभिरक्षा में तीन कैदियों को पीएमसीएच लाया गया था. जिसमें से एक कैदी अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर से ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पढ़िए पूरी खबर...

पटना:बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएचसे एक बार फिर एक कैदी फरार हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार पटना के बेउर केंद्रीय कारा (Beur Central Jail) से पुलिस अभिरक्षा में तीन कैदियों को इलाज के लिए PMCH लाया गया था. जहां से एक कैदी पुलिस को चकमा देकर रजिस्ट्रेशन काउंटर से ही फरार हो गया. कैदी के फरार होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. फिलहाल फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:PMCH से कैदी फरार, निगरानी के लिए 6 पुलिस कर्मी थे तैनात

पीएमसीएच से कैदी फरार:बता दें किकमल सिंह नाम का कैदी को पेट दर्द की समस्या से थी. नारकोटिक्स मामले में कमल काफी दिनों से बेऊर जेल में बंद था और शनिवार को केंद्रीय कारा बेउर से कैदी कमल को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच लाया गया था. रसीद कटवाने के दौरान सिपाही को धक्का देते हुए कैदी कमल फरार हो गया. कैदी को फरार करवाने में पीएमसीएच में दो लोग शामिल पाए गए. हालांकि, कमल को फरार कराने वाले लोगों का जब पुलिस ने पीछा किया तो दोनों गाड़ी छोड़कर भाग निकले.

फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी:वहीं, पुलिस ने कैदी को भगाने वाले लोगों का एक कार घटनास्थल से बरामद किया है. जिसमें से एटीएम कार्ड, मोबाइल बरामद किया गया है. हालांकि, पुलिस फिलहाल तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पीरबहोर पुलिस जांच में जुट गई है. अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी का फूटेज खंगाला जा रहा है. फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:पुलिस की लापरवाही के कारण छपरा सदर अस्पताल से कैदी फरार, टूटे हुए ग्रिल का फायदा उठाकर भागा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :Apr 9, 2022, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details