बिहार

bihar

पटना: प्राथमिक शिक्षक नियोजन, 1755 अभ्यर्थियों की नौकरी पक्की

By

Published : Jul 8, 2021, 8:34 AM IST

Updated : Jul 8, 2021, 11:18 AM IST

बिहार में प्राथमिक शिक्षकों के 90 हजार से ज्यादा पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है. छठे चरण के शिक्षक नियोजन (Primary Teacher Niyojan) में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है. छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू हो रही है. गुरुवार को सभी नियोजन इकाइयां औपबंधिक मेधा सूची जारी करेंगी जिसके बाद अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी जाएगी.

प्राथमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया
प्राथमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया

पटना: बिहार में प्राथमिक शिक्षकों (Primary Teacher in Bihar) के 90 हजार से ज्यादा पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है. 5 जुलाई से शुरू हुई काउंसलिंग (Counseling) में हर दिन बड़ी संख्या में सीटें खाली रह जा रही हैं. बुधवार को प्राथमिक शिक्षकों (Primary Teacher) के 2 हजार 3 सौ 78 पदों पर काउंसलिंग होनी थी लेकिन महज 1 हजार 7 सौ 55 अभ्यर्थी ही काउंसलिंग करा पाए, जबकि 623 सीटें खाली रह गई.

ये भी पढ़ें-STET अभ्यार्थियों ने रेणु देवी के आवास का किया घेराव, कहा- महिलाओं के साथ नीतीश सरकार कर रही अन्याय

अभ्यर्थियों से मिली जानकारी के मुताबिक छठे चरण के शिक्षक नियोजन में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है. पर्याप्त संख्या में महिलाओं की उपस्थिति नहीं होना और अनारक्षित पुरुष सीट पर महिलाओं के चयन की वजह से एक तरफ जहां पुरुष अभ्यर्थी खाली हाथ लौट रहे हैं तो दूसरी तरफ महिलाओं की आरक्षित सीटें भी खाली रह जा रही हैं.

बुधवार को प्रखंड नियोजन इकाइयों में 2 हजार 3 सौ 78 पदों पर नियोजन के लिए 1 हजार 7 सौ 55 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. 22 जिलों के 113 प्रखंडों में काउंसलिंग हुई है. उसमें भी 623 सीट खाली रह गई हैं. गुरुवार को 19 जिलों के 107 प्रखंड नियोजन इकाई में 1 हजार 7 सौ 32 पदों के लिए काउंसलिंग होगी.

ये भी पढ़ें-लाठीचार्ज पर बमके तेजस्वी, बोले- STET रिजल्ट में धांधली नहीं हुई होती तो, साउथ की अभिनेत्री परीक्षा पास नहीं करती

माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्कूलों में 30 हजार 20 पदों पर छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू हो रही है. गुरुवार को सभी नियोजन इकाइयां औपबंधिक मेधा सूची जारी करेंगी जिसके बाद अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी जाएगी.

यह भी पढ़ें-बोले शिक्षा मंत्री: STET अभ्यर्थियों को कुछ लोग कर रहे गुमराह, पात्रता हमेशा रहेगी बरकरार

यह भी पढ़ें-बिहार में उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन के छठे चरण का शेड्यूल तैयार, इस दिन से शुरू होगी प्रक्रिया

Last Updated :Jul 8, 2021, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details