बिहार

bihar

'बिहार को जातीय संघर्ष में धकेलना चाहती है RJD, क्या भूल गए लालू राज?'

By

Published : Jul 31, 2021, 6:03 PM IST

लालू यादव

बिहार में जातीय जनगणना पर छिड़ी सियासत के बीच राजद की जातीय जनगणना की मांग पर भाजपा ने बड़ा बयान दिया है. भाजपा नेता ने कहा है कि राजद बिहार को एक बार फिर जातीय संघर्ष में धकेलना चाहती है.

पटनाःजातीय जनगणना (Caste Census) को लेकर बिहार की सियासत (Politics In Bihar) परवान चढ़ रही है. बिहार में जहां जदयू (JDU), राजद (RJD) सहित अन्य पार्टियों ने इसका समर्थन किया है, वहीं भाजपा इस जनगणना का विरोध कर रही है. राजद ने भाजपा (BJP) पर तंज सकते हुए कहा है कि यह समय की मांग है, लेकिन भाजपा इसे होने नहीं देना चाहती है.

इसे भी पढ़ें-Caste Census Politics: जाति आधारित जनगणना पर बोले मांझी- जनसंख्या के अनुसार हिस्सा चाहिए

"बिहार के परिपेक्ष्य में जातीय जनगणना जरूरी है. इससे साफ हो सकेगा कि यहां किस जाति की आबादी कितनी है? इससे आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों का आंकड़ा भी सामने आ सकेगा. इससे समाज के हर तबके का विकास संभव है. हमारे नेता तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार से इसी को लेकर मिले भी हैं. इसे लेकर अब प्रधानमंत्री से भी बात की जाएगी. संसद में किस जाति के कितने मंत्री हैं, यह गिनवाया जा सकता है तो जातीय जनगणना पर अड़ंगा क्यों है?"-मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

देखें वीडियो

"प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समाज के हर वर्ग के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उन्हें हर किसी की चिंता है. राजद के लोग एक बार फिर से बिहार को जातीय संघर्ष में झोंकना चाहते हैं. लालू राज में कितना जातीय संघर्ष था, यह सबको पता है. उस समय जाति देखकर मौत के बाद संवेदना प्रकट की जाती थी. लेकिन हमारी सरकार सभी वर्गों के लोगों के लिए कल्याण का काम रही है."-अखिलेश सिंह, भाजपा प्रवक्ता

इसे भी पढ़ें-जातीय जनगणना पर CM नीतीश ने स्वीकार किया तेजस्वी का प्रस्ताव, कहा- मिलने के लिए PM मोदी से मांगेंगे वक्त

बता दें कि बिहार में इस समय जातीय जनगणना और जनसंख्या नियंत्रण कानून पर खूब चर्चा हो रही है. जदयू, राजद, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सहित अन्य पार्टियां जहां जातीय जनगणना के पक्षधर हैं, वहीं भाजपा इसका विरोध कर रही है. जनसंख्या नियंत्रण कानून की लड़ाई ठीक इसके विपरित है.

भाजपा के कई नेता इसे लागू किए जाने को लेकर बयान दे चुके हैं, तो वहीं सीएम नीतीश ने साफ-साफ कह दिया है कि जिसे जो करना है वो करे, बिहार में फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details