बिहार

bihar

बैंको के बाहर और चुस्त होगी सुरक्षा, सिविल ड्रेस में तैनात होंगे पुलिसवाले, तीसरी आंख से भी निगरानी

By

Published : Jun 26, 2021, 1:25 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 2:02 PM IST

सूबे में बैंक लूट और छिनतई के मामलों को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में सभी जिलों के एसपी को दिशा-निर्देश दिया गया है.

पुलिस मुख्यालय का आदेश
पुलिस मुख्यालय का आदेश

पटनाः बिहार (Bihar) में इन दिनों बैंक लूट (Bank Loot) और छिनतई की घटनाएं लगातार हो रही हैं. अपराध पर लगाम (Crime Control) कसने के लिए प्रशासन अलर्ट दिख रहा है. पुलिस मुख्यालय (Police Headquarter) ने बैंकों की सुरक्षा (Bank Security) को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. इसमें पेट्रोलिंग बढ़ाने, बैंकों के बाहर सादे लिबास में पुलिस कर्मियों की तैनाती आदि शामिल है.

इसे भी पढ़ेंःबैंक लूट की LIVE तस्वीरें: देखिए किस तरह वैशाली में हुई 1 करोड़ 19 लाख की लूट

सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
पुलिस मुख्यालय (Police Headquarter) ने बैंक की महत्वपूर्ण शाखाओं के बाहर लूटपाट और छिनतई जैसी घटनाओं पर रोक लगाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को लेकर जिलों के एसपी को निर्देश दिया है. इस आदेश के अनुसार अब बैंकों की सुरक्षा में सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और पहले से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है.

सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मी की तैनाती
पुलिस मुख्यालय के आदेश के मुताबिक बैंकों के बाहर सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा, ताकि वे बगैर पहचान में आये निगरानी रख पायेंगे. जो पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में तैनात होंगे, उन्हें सुरक्षा के लिए छोटे हथियार भी दिए जाएंगे.

बैंकों के बाहर बढ़ाई जाएगी सख्ती

10 जून को हाजीपुर में करोड़ की लूट
बता दें कि सूबे में बैंक और एटीएम लूट की घटनाएं लगातार हो रही हैं. बीते 10 जून को वैशाली के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जधुआं एचडीएफसी बैंक खुलते ही 5 हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर सभी बैंककर्मियों को बंधक बना लिया था. उसके बाद 1 करोड़ 19 लाख 60 हजार 777 रूपये लूटकर फरार हो गये थे. हालांकि कुछ दिन बाद ही पुलिस ने लुटेरों को पकड़ लिया था.

इसे भी पढ़ेंः पटना: ATM में पैसा डाल रहे बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या, 9 लाख रुपये लूटे

19 मार्च को पटना में 9 लाख की लूट
राजधानी पटना में बीते 19 मार्च को अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए अल्पना मार्केट के नजदीक स्थित एक निजीबैंक के एटीएम में पैसा भरने आए एजेंसी के एक कर्मी को गोली मार दी थी. इसके बाद 9 लाख रुपये और राइफल लूटकर फरार हो गए थे.

Last Updated :Jun 26, 2021, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details