बिहार

bihar

गंगा में टापू पर चल रहे शराब भट्ठियों को पुलिस ने किया नष्ट, तस्कर फरार

By

Published : Mar 27, 2021, 7:37 PM IST

डीएमपी अमित शरण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गंगा के टापू पर चल रहे शराब भट्टियों को नष्ट कर दिया. इस दौरान कई हजार लीटर शराब भी नष्ट किए गए.

पटना
पटना

पटना: पटना पुलिस ने गंगा के रास्ते जाकर वैशाली के राघोपुर स्थित गंगा टापू पर चल रहे अवैध शराब की भट्ठियों का नष्ट किया. इस दौरान कई हजार लीटर देसी शराब नष्ट भी नष्ट किए गए. साथ ही शराब बनाने वाले उपक्रम को जब्त कर लिया गया.

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय में देसी शराब और नकली ताड़ी को किया गया नष्ट, नकली केमिकल भी बरामद

पटनासिटी अनुमंडल के डीएसपी अमित शरण के नेतृत्व में पुलिस नाव पर सवार होकर टोपू पर पहुंची थी. पुलिस को नाव पर सवार देख शाराब निर्माता भाग खड़े हुए.

देखें वीडियो

'टापू पर अवैध रूप से शराब की भट्ठी चल रही थी. कई शराब तस्कर यहीं से शराब लेकर कर बेचा करते थे. छापेमारी के दौरान भट्ठियों को नष्ट किया साथ ही कई हजार लीटर शराब भी नष्ट किए गए.' - अमित शरण, डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details