बिहार

bihar

बिहार के सभी शेल्टर होम की जांच पटना HC के सुपरविजन में कराने की मांग

By

Published : Feb 5, 2022, 2:16 PM IST

Updated : Feb 5, 2022, 2:33 PM IST

पटना हाईकोर्ट की अधिवक्ता अलका वर्मा (Patna High Court Advocate Alka Verma) ने बिहार के शेल्टर होम में जांच को लेकर जनहित याचिका दायर की है. याचिका में पटना हाई कोर्ट के सुपरविजन में जांच की मांग की गई है. इस जनहित याचिका में गाय घाट शेल्टर होम (Gai Ghat Shelter Home) का भी जिक्र है. पढ़ें पूरी खबर..

Bihar Shelter Home
Patna High Court

पटना:बिहार सरकार द्वारा संचालित राज्य के विभिन्न शेल्टर होम/रिमांड होम में रहने वाले वासियों के विरुद्ध कथित तौर पर किये जा रहे यौन उत्पीड़न, शारीरिक हिंसा व दुरुपयोग की समुचित और शीघ्र जांच कराने के लिए पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. यह याचिका पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के सुपरविजन में करवाने के लिए दायर की गई है.

यह भी पढ़ें -गायघाट शेल्टर होम केस में पटना HC ने लिया स्वतः संज्ञान, केस किया रजिस्टर्ड

ये याचिका पटना हाईकोर्ट की अधिवक्ता अलका वर्मा के द्वारा दायर की गई है. औरंगाबाद की रहने वाली याचिकाकर्ता सुषमा कुमारी ने अपने इस याचिका में कहा है कि इस तरह की एक भयानक घटना का एक अंश 31 जनवरी, 2022 को मीडिया के द्वारा गाय घाट आफ्टर केअर होम में रह चुकी एक महिला द्वारा खुलासा किया गया है. इस याचिका के जरिये जुवेनाइल जस्टिस कानून की योजनाओं को लागू करने व नाबालिग बच्चे की सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई किये जाने का अनुरोध भी किया गया है, जो इनके जीवन और मर्यादा की सुरक्षा करने में असफल रहे हैं.

बिहार स्टेट लीगल सर्विसेज ऑथोरिटी के सदस्य सचिव की अध्यक्षता में एक मोनिटरिंग कमेटी का गठन करने के लिए कोर्ट से अनुरोध किया गया है. गाय घाट शेल्टर होम समेत राज्य के अन्य शेल्टर होम के बच्चों के पूरी तरह से पुनर्वास के लिए एक योजना बनाने का भी कोर्ट से आदेश देने का अनुरोध किया गया है. याचिका में इस तरह के शेल्टर होम/ रिमांड होम/ ओल्ड एज होम की ऑडिट के लिए सोशल ऑडिट बनाने हेतु आदेश देने का आग्रह किया गया है. इसके साथ ही साथ इन शेल्टर होम से लापता बच्चों की सूचना वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए आदेश देने का आग्रह भी किया गया है. जिम्मेदार कर्मियों के विरुद्ध एफ आई आर करने समेत अन्य मांगे इस जनहित याचिका के जरिये किये गए हैं.

Last Updated : Feb 5, 2022, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details