बिहार

bihar

बिहटा एयरफोर्स स्टेशन पर चल रहा एयर शो का समापन, राज्यपाल फागू चौहान भी हुए शामिल

By

Published : Nov 18, 2019, 8:26 PM IST

बिहटा एयरफोर्स कैंपस में मौजूद सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे इंडियन एयरफोर्स का सारंग हेलीकॉप्टर का अनोखा करतब देखकर काफी खुश हुए. सारंग टीम ने नीले आकाश में जब एक के बाद एक एयर शो का प्रदर्शन किया, तो वहां मौजूद युवाओं में एक अलग तरह का जोश देखने को मिला.

फागू चौहान

पटना: राजधानी के बिहटा एयरफोर्स स्टेशन में चार दिनों से चल रहे एयर शो का सोमवार को समापन हो गया. समापन के दिन मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के महामहिम राज्यपाल फागू चौहान शामिल हुए. वहीं, युवाओं में एयरफोर्स के प्रति रुचि जगाने को लकेर इस शो में इंडियन मेड हेलीकॉप्टर सारंग ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए. शो में शामिल चार हेलीकॉप्टर ने मोर की आकृति बनाकर लोगों का नम मोह लिया.

करतब दिखाता हेलीकॉप्टर

इस बेहतरीन एयर शो का गवाह खुद सूबे के राज्यपाल फागू चौहान बने. उन्होंने भी सारंग टीम और एयरफोर्स को बधाई दी. साथ ही युवाओं को जागरूक करने के लिए इसे अच्छी पहल बताया.

एयर शो देखते बच्चे

ये भी पढ़े:- सरयू राय को प्रेम कुमार की नसीहत- पार्टी के फैसले का करें सम्मान, बनें BJP के सच्चे सिपाही

सारंग हेलीकॉप्टर ने दिखाया करतब
बिहटा एयरफोर्स कैंपस में मौजूद सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे इंडियन एयरफोर्स का सारंग हेलीकॉप्टर का अनोखा करतब देखकर काफी खुश हुए. सारंग टीम ने नीले आकाश में जब एक के बाद एक एयर शो का प्रदर्शन किया, तो वहां मौजूद युवाओं में एक अलग तरह का जोश देखने को मिला. देशभक्ति गीतों के बीच इस एयर शो के देखने आए लोगों ने पूरे उत्साह के साथ तालिया बजाकर सारंग हेलीकॉप्टर टीम का स्वागत और अभिनंदन किया.

देखिए खास रिपोर्ट

पायलट ने दी युवाओं को नसीहत
वहीं, पायलट स्वाति ने कहा कि देश में युवाओं को एयरफोर्स में शामिल होने के लिए यह जागरुकता अभियान है. उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वो इंडियन एयरफोर्स में हैं. स्वाति ने मीडिया के माध्यम से युवाओं को एयरफोर्स में आने की सलाह दी है.

Intro:पटना के बिहटा एयरफोर्स स्टेशन में चार दिनों से चल रहे एयर शो का आज समापन हो गया।समापन में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के महामहिम राज्यपाल फागु चौहान शामिल हुए। युवाओं में एयर फोर्स के प्रति रुचि जगाने को किये गए इस शो में इंडियन मेड हेलीकाप्टर सांरंग ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए ।शो में शामिल चार हेलीकाप्टर ने मोर की आकृति बनाकर बच्चो का मन मोह लिया।Body:बिहटा एयरफोर्स कैम्पस में जमा सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे उस समय खुशी से झूम उठे जब इंडियन एयरफोर्स का हैलिकॉप्टर सारंग आकाश में एक से बढ़कर एक करतब दिखाने लगा। सारंग हैलीकॉप्टर टीम ने नीले आकाश में जब एक के बाद एक एयर शो का प्रदर्शन करने लगा तो वहां मौजूद युवाओं में एक अलग तरह का जोश भरने लगा। देशभक्ति गीतों के बीच इस एयर शो के देखने आए लोगो ने पूरे उत्साह के साथ तालिया बजाकर सारंग हैलीकॉप्टर टीम का स्वागत और अभिनंदन किया। इस बेहतरीन एयर शो का गवाह खुद सूबे के राज्यपाल फागु चौहान बनें । उन्होंने भी सारंग टीम और एयरफोर्स को बधाई दी कि उन्होंने युवाओं को जागरूक करने के लिए इतनी अच्छी पहल की। इससे पहले इस एयर शो का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ।Conclusion:इंडियन एयरफोर्स और सारंग हैलीकॉप्टर टीम ने ये आयोजन युवाओं को एयरफोर्स के प्रति जागरूक करने के लिए ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा एयरफोर्स में भर्ती होकर देश की सेवा कर सके। आज ज्यादातर बच्चे एमबीए,या फिर किसी न किसी टेक्निकल पढ़ाई का हिस्सा बनकर रह जाते है पर देश की सेवा करने का जज्बा बहुत कम ही लोगो मे होता है ऐसे में इंडियन एयरफोर्स का ये प्रयास शायद युवाओं को आकर्षित करने में सार्थक साबित हो। सारंग हैलीकॉप्टर टीम के एस्क्वाडन लीडर कार्तिक कहते है कि उन्हें बिहटा मद एयर शो करके काफी मजा आया। उन्होंने कहा कि यहां के युवा भी काफी उत्साहित है बस जरूरत है उनके उत्साह को सही दिशा दिखाने की। उन्होंने कहा कि ये उनका जागरूकता कार्यक्रम है और अगर इस से प्रेरित होकर युवा एयरफोर्स में आएंगे तो ये काफी अच्छा होगा। वहीं सारंग हैलीकॉप्टर की पायलट स्वाति कहती है कि उन्हें हैलीकॉप्टर उड़ाता देख यदि युवा पीढ़ी उतसाहित होकर एयरफोर्स ज्वाइन करती है तो उनसे ज्यादा गौरवान्वित कोई और नही हो सकता। पूरी सारंग टीम ने बिहटा के युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में एयरफोर्स को अपने करियर में सबसे ऊपर रखने की सलाह दी है।
बाईट - कार्तिक - एस्क्वाडन लीडर - सारंग हैलीकॉप्टर टीम
बाईट - स्वाति - पायलट - सारंग हैलीकॉप्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details