बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: युवक की हत्या से आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 पर आगजनी कर किया सड़क जाम

बता दें सोमवार की रात बाढ़ थाना क्षेत्र के  जमुनी चक गांव में अपराधियों ने घर में घुसकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आनन-फानन में युवक को सदर अस्पताल बाढ़ ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

people protested against boy murder in patna
युवक की हत्या से आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 पर आगजनी

By

Published : Jan 28, 2020, 8:03 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 8:29 PM IST

पटना: सोमवार की रात बाढ़ थाना क्षेत्र में हुई हत्या के विरोध में भुनेश्वरी चौक के पास एनएच 31 पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. घटना से आक्रोशित लोगों ने जगह-जगह आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया और प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

जगह-जगह टायर जला कर आगजनी
बता दें सोमवार की रात बाढ़ थाना क्षेत्र के जमुनी चक गांव में अपराधियों ने घर में घुसकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आनन-फानन में युवक को सदर अस्पताल बाढ़ ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद प्रशासन की लापरवाही से आक्रोशित परिजनों ने एनएच 31 पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. साथ ही जगह-जगह टायर जला कर आगजनी की.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:'बताएं नीतीश कुमार, राज्य की डबल इंजन की सरकार ने बिहार में क्या किया?'

पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद
परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक सड़क जाम रहेगा. घटना के कारण का मुख्य वजह पैसे का लेनदेन बताया जा रहा है. वहीं मृतक के पिता ने बताया कि अपराधी बासों बागी गांव के रहने वाले हैं. अपराधियों का पैसे के लेनदेन को लेकर मंझले लड़के से कुछ विवाद था. लेकिन जिसे गोली मारा गया, उसके साथ कोई विवाद नहीं था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jan 28, 2020, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details