बिहार

bihar

महिला की चेन छीनकर भाग रहा था... शोर मचते ही लोगों ने जमकर पीटा

By

Published : Oct 28, 2021, 8:00 PM IST

बिहार के पटना के मारूफगंज मोड़ के पास एक महिला का चेन छीनकर भाग रहे युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. पढ़ें पूरी खबर..

Chain Snatcher In Patna
Chain Snatcher In Patna

पटना:राजधानी की सड़को पर उचक्कों का कहर जारी है.आए दिन बाजारों में राहगीरों से लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. ऐसा ही एक मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के मारूफगंज के पास हुआ है. एक महिला से उच्चका चेन छीनकर (Chain Snatcher In Patna) भाग रहा था. महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस (Patna Police) के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें- बहन की शादी के लिए भाई बना 'शातिर', करने लगा चेन स्नैचिंग

दिन दहाड़े मोबाइल, सोने की चेन,लॉकेट और बैग छीनने की घटनाएं राजधानी में नई नहीं है. आए दिन इस तरह के मामले सामने आते हैं. पर्व त्योहारों में इस तरह की घटनाओं में इजाफा देखने को मिलता है. इस कारण पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. बताया जा रहा है कि सहारा इंडिया में काम करने वाली महिला के गले से सोने का चेन छीनकर युवक भागने लगा.जब महिला ने शोर मचाया तब भाग रहे उचक्के को लोगों ने पकड़ लिया. वहीं दूसरी ओर उसी समय मंसूरगज इलाके में भी एक राहगीर का एक युवक मोबाइल छीनकर भागने लगा. दोनों भाग रहे उचक्कों को लोगों ने पकड़ा और जमकर धुनाई कर दी.

यह भी पढ़ें- भागवत कथा में पकड़ी गई 11 चैन स्नेचर महिलाएं, भीड़ ने जमकर पीटा

वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों उचक्कों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही छीना गया लॉकेट और मोबाइल भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों उचक्कों से कड़ी पूछताछ कर उसे जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है.

नोट:पुलिस से इस तरह के मामलों की शिकायत के लिए इन नंबरों 100 , 18603456999 पर संपर्क किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details