बिहार

bihar

पटना पुलिस को मिली थी लॉकडाउन उल्लंघन की सूचना, मौके पर झोपड़ी में चल रहा था जुआ, 25 गिरफ्तार

By

Published : Jun 5, 2021, 5:55 PM IST

आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी इलाके में गेसिंग के अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी कर 25 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को लॉकडाउन के उल्लंघन की सूचना मिली थी. पुलिस झोपड़ी में दाखिल हुई तो जुआ चल रहा था.

patna
छापेमारी में 25 जुआरी गिरफ्तार

पटना: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबीमिली है. जहां, आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी नहर के समीप झोपड़ी नुमा परिसर में पुलिस ने छापेमारी कर 25 जुआरियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें...पूर्णिया: पप्पू यादव की रिहाई नहीं होने के विरोध में अपनी गिरफ्तारी देने थाने पहुंचे JAP कार्यकर्ता

गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी
इस पूरे मामले पर आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बजरंगपुरी नहर स्थित झोपड़ी नुमा परिसर में लॉकडाउन का उल्लंघन कर लोग एकत्रित हुए हैं और जुआं खेलने- खिलाने का कार्य कर रहे हैं. जिसकी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर 25 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से नगद रुपये और जुआ सामग्री सामान बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें...नागपुर में हत्या, भोजपुर से गिरफ्तारी, छपरा में महाराष्ट्र पुलिस की छापेमारी

न्यायिक हिरासत में भेजे गए जुआरी
बताया जाता है कि लॉकडाउन की वजह से बाजार बंद पड़े हुए है, जिसको लेकर लोग एकत्रित होकर जुआ खेलने और खेलाने का काम करते थे. फिलहाल, पुलिस ने सभी गिरफ्तार जुआरियों को पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details