बिहार

bihar

पटना: वारदात की प्लानिंग कर रहे 11 अपराधी गिरफ्तार, ज्वेलरी समेत हथियार बरामद

By

Published : Aug 2, 2019, 9:48 PM IST

गिरफ्तार अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि इस गिरोह का सरगना कुख्यात पंकज शर्मा है. डेढ़ माह पूर्व वह जेल से छूट कर आया था. जेल से बाहर आते ही इसने अपराधिक वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. उसी के इशारे पर ये सभी अपराधी एक जगह इकट्ठा हुए थे.

पटना में गिरफ्तार अपराधी

पटना: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 11 अपराधियों को धर दबोचा है. राजधानी में लूट की एक बड़ी घटना को होने से रोका गया. इन गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस, 8 चाकू के साथ 10 मोबाइल और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किये गये हैं.

पटना में गिरफ्तार अपराधी

एसएसपी ने दी जानकारी

गिरफ्तार अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि इस गिरोह का सरगना कुख्यात पंकज शर्मा है. डेढ़ माह पूर्व वह जेल से छूट कर आया था. जेल से बाहर आते ही इसने अपराधिक वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. इस गिरोह में शामिल ये सभी अपराधी एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. जिसे पुलिस ने समय पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. इन लोगों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

गरिमा मलिक, एसएसपी, पटना

लूट की घटना को देने वाले थे अंजाम

एसएसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार सभी अपराधियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि ये लोग जमाल रोड स्थित एक बाइक एजेंसी में डाका डालने वाले थे. इसके बाद एयरपोर्ट थाना अंतर्गत एक सिगरेट हॉल सेलर को लूटने की इन लोगों की साजिश थी . साथ ही एग्जीबिशन रोड में एक व्यापारी को लूटने का प्लान भी इन लोगों ने बनाया था.

बरामद हथियार
Intro:पटना पुलिस अपराध की योजना बना रहे 11 अपराधियों को धर दबोचा है अगर इन अपराधियों को समय रहते पुलिस गिरफ्तार नहीं करती तो राजधानी पटना में एक बार फिर होता पड़ा लूट कांड गिरफ्तार अपराधी हाल ही में जमाल रोड स्थित एक बाइक एजेंसी में डालने वाले थे डाका तो दूसरी ओर एयरपोर्ट थाना अंतर्गत एक सिगरेट होल सेलर को लूटने की इन अपराधियों की थी योजना इसके साथ ही एग्जीबिशन रोड में एक व्यापारी को लूटने का प्लान भी इन अपराधियों ने तैयार कर लिया था पर समय रहते पटना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर इनकी मंशा पर पानी फेर दिया


Body:गिरफ्तार अपराधियों के बाबत जानकारी देते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया डेढ़ माह पूर्व कुख्यात पंकज शर्मा जेल से छूट कर आया था और जेल से छूटने के बाद इसने अपराधिक वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया और हाल ही में इस गिरोह में शामिल अपराधी एक बड़ी लूट जैसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे और इसी को लेकर कोतवाली थाना अंतर्गत जमाल रोड के पास यह 11 अपराधी इकट्ठा हुए थे जिससे समय रहते कोतवाली थाने की पुलिस ने धर दबोचा...


Conclusion:गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी पिस्टल 8 जिंदा कारतूस 8 चाकू एक चार पहिया वाहन के साथ साथ लूट की टीम मोटरसाइकिल और 10 मोबाइल के साथ लूट के सोने और चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह का सरगना पंकज शर्मा है और पंकज शर्मा के इशारे पर ही इस गिरोह के अपराधी एकत्रित होते हैं और अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं हाल ही में इन अपराधियों ने हवाई अड्डा जमाल रोड एग्जीबिशन रोड में कई एजेंसी और कई व्यवसायियों से लूट की प्लानिंग भी कर ली थी समय रहते अगर पुलिस नहीं पकड़ पाती तो राजधानी पटना में फिर से एक बार बड़ी लूट कांड की घटना को गिरफ्तार अपराधी अंजाम देने से बाज नहीं आते....

गिरोह के सरगना पंकज शर्मा पर 29 अपराधिक मामले विभिन्न थाना में दर्ज है

ABOUT THE AUTHOR

...view details