बिहार

bihar

नीतीश मैच्योर नेता, तेजस्वी को साध लिया बहुत बड़ी बात : शत्रुघ्न सिन्हा

By

Published : Aug 9, 2022, 7:54 PM IST

टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (TMC MP Shatrughan Sinha) भी मंगलवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मैच्योर नेता हैं और तेजस्वी युवाओं के चहेते नेता हैं. नीतीश ने तेजस्वी को साथ लिया है ये बहुत बड़ी बात है. उनसे बिहार के राजनीतिक हालात के बारे में पूछा गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना :टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को पटना पहुंचने पर बिहार के राजनीतिक हालात (Bihar political situation) पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने साफ-साफ कहा कि तेजस्वी यादव युवा वर्ग के चहेते नेता (Tejashwi Yadav leader of youth) हैं और जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनको अपने साथ लिया है, कहीं न कहीं यह बहुत बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मैच्योर नेता हैं. वह सब कुछ जानते थे. जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी लगातार उन्हें परेशान कर रही थी, ये बात हमलोग पहले से जानते थे कि वह भाजपा को छोड़ेंगे और आज वही हुआ है. बिहार की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुत अच्छा काम किया है.

जो कुछ बिहार में हुआ है वह बहुत अच्छा : शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यह महज संयोग है कि आज हम पटना आए हैं, लेकिन जो कुछ बिहार में हुआ है वह बहुत अच्छा हुआ है.जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे तो उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग इसी तरह की बात बोलेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.

ये भी पढ़ें :- 'BJP ने JDU को खत्म करने की साजिश की, इसलिए तोड़ा गठबंधन' : नीतीश कुमार

बहुत अच्छा कदम, होगा बिहार का तेजी से विकास: बिहार की बेहतरी के लिए नीतीश कुमार ने जो कदम उठाया है, बहुत अच्छा कदम है. कहीं न कहीं इससे बिहार में विकास और तेजी से होगा, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के लोग सिर्फ और सिर्फ घोषणा करते थे. सच्चाई यही है कि आज भाजपा बिहार के लिए कुछ नहीं कर रही थी.

ये भी पढ़ें :- बिहार में BJP बोली- नीतीश कुमार को जनता माफ नहीं करेगी, सबक सिखाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details