बिहार

bihar

अतिक्रमण हटाने गई पटना नगर निगम की टीम पर हमला, मौके पर पहुंचे वरीय अधिकारी

By

Published : Dec 8, 2022, 2:33 PM IST

पटना में अतिक्रमण (encroachment in patna) हटाने गई नगर निगम की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया है. जिससे मौके पर पहुंची निगम की टीम को वहां से भागना पड़ा. बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ लोग उसकी चपेट में आ गए. जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

अतिक्रमण हटाने गई पटना नगर निगम की टीम पर हमला
अतिक्रमण हटाने गई पटना नगर निगम की टीम पर हमला

पटना:राजधानी पटना में अतिक्रमण हटाने गई पटना नगर निगम की टीम पर हमला (Patna Municipal Corporation team attacked by locals) हुआ है. बताया जा रहा है कि निगम की टीम न्यू सचिवालय के ठीक सामने के अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर लेकर गई थी. जिसके बाद निगम ने कुछ दुकानों पर बुलडोजर चला दिया. जिसकी चपेट में कुछ लोग आ गए. जिसके बाद स्षानीय लोगों ने निगम की टीम पर हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि इस जगह पर पिछले 20 वर्षों से अतिक्रमण था.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, पुलिसकर्मियों को आईं चोटें

दुकानदारों ने पुलिस पर चलाए ईंट पत्थर:इलाके में बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम जब एक होटल को हटा रही थी. तब उसकी चपेट में दो होटलकर्मी भी आ गए. इस बात से नाराज लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने भी पुलिस पर पथराव कर उसे खदेड़ दिया. फिलहाल माहोल अभी भी तनावपुर्ण है.

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम:घटना के बाद आधे घंटे तक पुलिस की टीम मौके पर पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा सकीं. हालांकि किसी तरह पुलिस की टीम के वरीय अधिकारी मौके पर मौजूग है. इधर लोगों का आरोप है कि वह खुद से अतिक्रमण हटा रहे थे. लेकिन नगर निगम के कर्मी जल्दबाजी में आकर दुकान पर बुलडोजर चलाने लगे.

"नगर निगम के कर्मी पता नहीं किस जल्दी बाजी में थे और इस दौरान हादसा हो गया फिलहाल इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है दुकानदारों और स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है कि पता नहीं नगर निगम की टीम के साथ दोबारा पहुंचेगी तो उनके साथ कैसा सलूक किया जाएगा"-संजू, स्थानीय दुकानदार

ये भी पढ़ें-गया में कोयला चोर गिरोह ने RPF की टीम पर किया हमला, कार्रवाई में देसी कट्टे के साथ दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details