बिहार

bihar

खुशखबरी..! बड़े नालों की सफाई के लिए आ गई आधुनिक मशीन, जलजमाव से मिलेगी राहत

By

Published : Oct 7, 2022, 6:54 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 7:19 PM IST

पटना नगर निगम ने शहर के बड़े नालों की सफाई के लिए तीन पोकलेन सुपर लॉग रीच एक्सकैवेटर मशीन खरीदा. बताया जा रहा है कि इस मशीन से बड़े नालों की सफाई की जाएगी. जिससे शहर में जलजमाव की समस्या से छुटकारा मिलेगा और शहर साफ सुथरा रहेगा.

नगर निगम ने खरीदा आधुनिक मशीन
नगर निगम ने खरीदा आधुनिक मशीन

पटना: पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) ने नालों की सफाई के लिए 3 पोकलेन सुपर लॉग रीच एक्सकैवेटर मशीन की खरीदारी की है. बताया जा रहा है कि मशीन की खरीदारी के बाद पटना नगर निगम क्षेत्र में मैकेनाइज्ड सफाई को बढ़ावा मिलेगा. निगम क्षेत्र के बड़े नालों की सफाई के लिए तीन अंचलों को यह अत्याधुनिक मशीन उपलब्ध करवाई गई है. जहां से शहर के सभी बड़े नालों की पूर्ण सफाई की जा रही है. जानकारी के मुताबिक यह मशीन सालों भर इस्तेमाल के लिए उपलब्ध रहेगी.

ये भी पढ़ें-VIDEO : महज 1 घंटे की बारिश में ही पटना हुआ पानी-पानी, खुली नगर निगम की पोल

बड़े नालों की होगी सफाई:पटना नगर निगम की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पोकलेन सुपर लॉग रीच मशीन से सभी बड़े नालो की सफाई की जाएगी. वहीं कंकड़बाग, नूतन, राजधानी अंचल और पाटलिपुत्र अंचल को यह मशीनें दे दी गई हैं. वहीं आवश्यकता अनुसार इस मशीन को अन्य अंचल में भी भेजा जाएगा. बताया जा रहा है कि इस मशीन की सहायता से 50 फीट नीचे तक वर्षों की जमी गाद को आसानी से निकाला जा सकता है.

जलजमाव की समस्या से मिलेगा छुटकारा:पटना नगर निगम द्वारा अब हर साल होने वाली नाला उड़ाही और जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए आधूनिक मशीनों का उपयोग किया जाएगा. निगम के मुताबिक मशीन आने के बाद सभी बड़े नालों की सफाई इससे आसानी से हो सकती है. बड़े नालों की साफ-सफाई नहीं होने के कारण जल निकासी की समस्या होती है. अधिकारियों के मुताबिक बडे़ नाले की सफाई के बाद पटना में बहुत हद तक जल जमाव की समस्या से छुटकारा मिलेगा. इसके साथ ही मशीनों के द्वारा सफाई होने से मैकेनाइज्ड सफाई को भी बढ़ावा मिलेगा और सफाई मजदूरों के लिए भी यह सुरक्षित होगा.

पटना निगम ने खरीदा अत्याधुनिक मशीन:पटना नगर निगम ने टाटा हिताची द्वारा निर्मित हाइड्रोलिक एक्सकैवेटर मॉडल Ex215 सुपर लॉन्ग रीच (Hydraulic Excavator Model Ex215 Super Long Reach) वाली तीन मशीनें जेम पोर्टल द्वारा खरीदा है. यह मशीन क्यूमिन्स कंपनी के इंजन द्वारा संचालित होती है. पुरे बिहार में पटना नगर निगम द्वारा सबसे पहले इस प्रकार के मशीनों का उपयोग बड़े बड़े नालों की सफाई के लिए किया जाएगा. निगम के अधिकारियों का कहना है कि पटना शहर को स्मार्ट बनाने के साथ-साथ यहां की साफ सफाई की व्यवस्था को भी अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से स्मार्ट बनाने का काम चल रहा है.

ये भी पढ़ें-सफाईकर्मियों की हड़ताल आठवें दिन भी जारी, RJD प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन

Last Updated : Oct 7, 2022, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details