बिहार

bihar

Patna News: पटना नगर निगम ने दैनिक सफाई कर्मियों की वेतन में बढ़ोतरी, प्रतिदिन 30 रुपये का इजाफा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2023, 10:19 PM IST

पटना नगर निगम के दैनिक सफाईकर्मियों के लिए खुशखबरी है.निगम ने सफाईकर्मियों की मांग पूरी कर दी है. दैनिक सफाईकर्मी के मानदेय में प्रतिदिन के हिसाब से 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वेतन बढ़ोतरी के बाद अब कुशल दैनिक कर्मियों को अब 480 रुपये और अति-कुशल को 530 रुपये दिए जाएंगे. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना में सफाईकर्मियों की मजदूरी बढ़ी
पटना में सफाईकर्मियों की मजदूरी बढ़ी

पटना:पटना नगर निगमके दैनिक सफाईकर्मियों को वेतन में वृद्धि की सौगात दी है. दैनिक सफाईकर्मी के वेतन में प्रतिदिन के हिसाब से 30 की बढ़ोतरी की है. वेतन बढ़ोतरी के बाद अब कुशल दैनिक कर्मियों को अब 480 रुपये और अति-कुशल को 530 रुपये दिए जाएंगे. अतिरिक्त वेतन की बढ़ोतरी महापौर सीता साहू, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य और नगर आयुक्त द्वारा संयुक्त बैठक कर मंजूरी दी गई है. पटना नगर निगम ने दैनिक कर्मियों में कुशल और अति-कुशल के वेतन में बढ़ोतरी की है.

ये भी पढ़ें: खुशखबरीः पटना नगर निगम ने मानी सफाईकर्मियों की मांग, मानदेय बढ़ाया

पटना में सफाईकर्मियों की मजदूरी बढ़ी: पटना नगर निगम द्वारा दैनिक कर्मियों कुशल को पूर्व से 450 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर अब 480 रुपए किया गया है. उनके मासिक वेतन की बात करें तो दैनिक कर्मियों को जहां पूर्व में 13601 रुपए सीटीसी दिया जाता था. वहीं वर्तमान में इसे बढ़ाकर 14508 रुपए किया गया है. वही दैनिक कर्मियों अतिकुशल को 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दिए जाते थे. जिसे बढ़ाकर अब 530 रुपये किया गया है.

अब सुपरवाइजर को मिलेंगे 16019 रुपये: नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने कहा है कि सुपरवाइजर को पहले 15113 सीटीसी दी जाती थी. जिसे बढ़ाकर अब 16019 रुपए किया गया है. बता दें कि पटना नगर निगम सफाईकर्मियों को 5 रुपये प्रतिमाह इपीएफ की सुविधाएं भी अलग से दी जाती है.

"सफाईकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पटना नगर निगम की ओर से दैनिक कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी की गई है.सफाई कर्मियों द्वारा निरंतर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है. ऐसे में इस प्रकार के प्रयासों से उनका मनोबल बढ़ता है और सफाई कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा तो पटना और स्वच्छ बनेगा."-अनिमेष पाराशर, नगर आयुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details