ETV Bharat / state

Urban Transition Mission में आठ शहरों में पटना, दिवाली से पहले हाई मास्ट लाइट.. नए पार्किंग स्थल, निगम की बैठक में 48 एजेंडों पर मुहर

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2023, 12:50 PM IST

राजधानी पटना को ग्लोबल इनोवेशन के तहत अर्बन ट्रांजिशन मिशन में चयनित आठ शहरों में शामिल किया गया है. यह शहर आपस में नगर निकायों के इनोवेशन को साझा करेंगे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

अर्बन ट्रांजिशन मिशन में पटना
अर्बन ट्रांजिशन मिशन में पटना

अर्बन ट्रांजिशन मिशन में पटना

पटना: ग्लोबल इनोवेशन के लिए अर्बन ट्रांजिशन मिशन में भारत के आठ शहरों का चयन किया गया है. पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष पाराशर ने जानकारी दी है कि इसमें एक शहर पटना भी है. इन शहरों के नगर निकाय अपने इनोवेशन को साझा करेंगे और फिर ग्लोबल इनोवेशन समिट में जाएंगे. अर्बन मोबिलिटी के क्षेत्र में नेट जीरो पॉल्यूशन, एयर क्वालिटी इंडेक्स, क्वालिटी वाटर सप्लाई इत्यादि विषय पर चर्चा होगी.

पढ़ें-Digital Rupee : अब पटना नगर निगम क्षेत्र में हो सकेगा डिजिटल करेंसी ई रुपया का इस्तेमाल, जानें फायदे

अर्बन ट्रांजिशन मिशन में पटना : वहीं ये शहर नगर निकाय के अपने इनोवेशन को भी साझा करेंगे. अर्बन ट्रांजिशन मिशन में पटना के अलावा अहमदाबाद, कोची, पणजी, पुणे, इंदौर, सूरत और वाराणसी शामिल है. ग्लोबल इनोवेशन समिति 23 देशों और यूरोपीय आयोग की एक वैश्विक पहल है. यह समिट रियाद में आयोजित किया जाएगा जिसमें पटना नगर निगम के भी प्रतिनिधि जाएंगे.

निगम की बैठक में 48 एजेंडों पर मुहर : वही नगर आयुक्त ने जानकारी दी है कि सशक्त अस्थाई समिति की छठी साधारण बैठक में 48 एजेंडों पर मुहर लगी है. जिसमें प्रमुख है कि दिवाली से पहले शहर के 75 वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में 50 हाई मास्क लाइट लगाए जाएंगे. इसके साथ ही 7500 नए स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे. इसके लिए हर वार्ड में 25 टीम का गठन किया गया है.

निगम की बैठक में 48 एजेंडों पर मुहर
निगम की बैठक में 48 एजेंडों पर मुहर

"ग्लोबल इनोवेशन समित के लिए अर्बन ट्रांजिशन मिशन में भारत के आठ शहरों में पटना को भी शामिल किया गया है. शहर आपस में नगर निकायों के इनोवेशन को साझा करेंगे. इसके अलावा पटना नगर निगम और NITTTR के साथ एम ओ यू साइन हुआ है जिसके तहत कचरा प्रोसेसिंग यूनिट लगेगा." - अनिमेष पाराशर, आयुक्त, पटना नगर निगम

नगर निगम की गाड़ियों को मिलेगा क्वालिटी पेट्रोल: इसके अलावा पटना नगर निगम पाटलिपुत्र और ट्रांसपोर्ट नगर में अपना पेट्रोल पंप भी बना रहा है. ताकि नगर निगम के गाड़ियों को क्वालिटी पेट्रोल सामान्य से कम कीमत पर उपलब्ध हो सके. इसको लेकर ऑयल कॉरपोरेशन से करार भी हुआ है. इसके साथ ही निगम ने निर्णय लिया है कि नगर निगम के कर्मियों के बायोमैट्रिक अटेंडेंस को आधार से लिंक किया जाएगा.

तैयार होगी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग फैसिलिटी: नगर आयुक्त ने बताया कि इन सब के अलावा पटना नगर निगम के सभी 6 अंचल में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग फैसिलिटी तैयार किया जाएगा. शुरू में यह नगर निगम के इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के लिए होंगे इसके साथ ही उसे क्षेत्र में आने वाले इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को भी चार्जिंग की फैसिलिटी मिलेगी लेकिन धीरे-धीरे इसे सामान्य लोगों के लिए भी उपलब्ध किया जाएगा.

पटना के पार्कों में वॉटर फाउंटेन: कार्बन उत्सर्जन कम हो इसको लेकर पटना नगर निगम प्रतिबद्ध है. इसी के तहत कचरा उठाने के लिए नगर निगम ने 75 वार्डों के लिए 405 ई-कार्ट खरीदने का निर्णय लिया है. साथ ही साथ पटना के विभिन्न पार्कों में वॉटर फाउंटेन का निर्माण कराए जाने को लेकर भी स्वीकृति बनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.