बिहार

bihar

ओमीक्रोन पर अलर्ट के बाद पटना डीएम ने की बैठक, जागरूकता के लिए धावा दल किया रवाना

By

Published : Dec 13, 2021, 8:23 PM IST

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पटना डीएम डा. चंद्रशेखर ने एक महत्वपूर्ण बैठक (Meeting Regarding Corona Third Wave) की. जहां 5 धावा दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जो लोगों को घूम-घूमकर मास्क पहनने और सावधानी बरतने के लिए जागरूक करेंगे.

C
C

पटनाःराजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या 61 हो गई है. सोमवार को भी तीन नए पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (Omicron Corona Virus In Bihar) की संभावनाओं को देखते हुए पटना जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर (Patna DM Dr Chandrashekhar) ने समहरणालय सभागार में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने वाले संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और कई आवश्यक निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंःबोले CM नीतीश- कोरोना का फिर चल रहा है दौर, जारी होगी गाइडलाइन

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कोरोना मानक के अनुरूप सावधानी सुनिश्चित कराने के लिए 5 धावा दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके तहत पांच वाहनों पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी मौजूद होंगे और लोगों को घूम-घूमकर मास्क पहनने और सिटी बसों में मास्क का अनुपालन कराने के लिए जागरूक करेंगे. डीएम ने कोरोना की वास्तविक स्थिति की मॉनिटरिंग के लिए हर रोज प्राइवेट लैब को भी टेस्टिंग से संबंधित आंकड़ा पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है.

पटना जिले में वर्तमान में 9 प्राइवेट लैब को टेस्टिंग के लिए अनुमति प्राप्त है. इसके साथ ही कोविड कंट्रोल रूम भी निबंधन एवं परामर्श केंद्र के रूप में कार्यरत हो गया है. जिसका फोन नंबर 0612- 2219080 / 2249964 है. इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति कोरोना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए तीन शिफ्ट में कर्मियों की तैनाती की गई है.

इसे भी पढ़ें:कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वाले लोगों की संख्या बेहद कम, चौंकाने वाले हैं आंकड़े

कोरोना की स्थिति कंट्रोल करने के लिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सेल को भी सक्रिय कर दिया गया है. संपर्क में आने वाले लोगों से आवश्यक फीडबैक प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. पटना में कुल 61 एक्टिव मरीज हैं. जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को शहरी क्षेत्र में टेस्टिंग कार्य पर विशेष ध्यान देने इसके साथ ही तेजी लाने का निर्देश दिया है.

वहीं, जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर ने कहा है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के सभी 52 स्वास्थ्य केंद्रों में कोई भी व्यक्ति जाकर अपना सैंपल दे सकता है और उन्हें 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मिलेगी. इसके साथ ही पांच मोबाइल टीम को सक्रिय बनाकर सेंपल और टेस्टिंग के लिए भ्रमण करने को कहा गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details