बिहार

bihar

रूपा तिर्की केस: जांच के लिए पटना CBI की टीम पहुंची साहिबगंज, दारोगा शिव कुमार से भी होगी पूछताछ

By

Published : Sep 9, 2021, 9:24 PM IST

रूपा तिर्की मौत मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम साहिबगंज पहुंची. सीबीआई की टीम रूपा तिर्की के बैचमेट दारोगा शिव कुमार कनौजिया से भी पूछताछ करेगी. पढ़ें पूरी खबर..

Patna CBI team reaches for investigation in Roopa Tirkey death case
Patna CBI team reaches for investigation in Roopa Tirkey death case

साहिबगंज/पटना:बहुचर्चित रूपा तिर्की मौत मामले (Roopa Tirkey Death Case) में पटना सीबीआई (Patna CBI) की टीम गुरुवार सुबह जांच के लिए साहिबगंज (Sahibganj) पहुंची. सीबीआई की टीम सबसे पहले एसपी ऑफिस पहुंची जहां अपराध शाखा से अहम जानकारी ली. इसके बाद एसपी आवास पहुंचकर कई जरूरी जानकारी ली. मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम मंडल जेल में बंद रूपा तिर्की के बैचमेट दारोगा शिव कुमार कनौजिया से भी पूछताछ करेगी. रूपा तिर्की के क्वार्टर गंगा भवन के CV-1 की जांच भी करेगी.

यह भी पढ़ें -सृजन घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, CBI कोर्ट ने 8 के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट

3 मई को सरकारी आवास में साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की पंखे से झूलते हुए लाश मिली थी. बताया गया उसने खुदकुशी कर ली है. लेकिन इस मामले की राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा होने लगी. कहा जाने लगा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. इसको लेकर भाजपा ने हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया था और सड़क पर प्रदर्शन भी किया था.

Patna CBI team reaches for investigation in Roopa Tirkey death case

रूपा तिर्की के पिता देवानंद उरांव ने झारखंड हाई कोर्ट में पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी. सीबीआई ने झारखंड हाई कोर्ट के एक सितंबर के आदेश के आधार पर केस दर्ज किया है. सीबीआई पटना के स्पेशल क्राइम ब्यूरो के डीएसपी विश्वंभर दीक्षित के बयान पर सीबीआई ने दोबारा केस रजिस्टर कर मामले की जांच शुरू की है. मामले की जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी पी गोइरोला करेंगे. जानकारी के मुताबिक, केस दर्ज करने के बाद सीबीआई की एक टीम साहिबगंज पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. सीबीआई टीम ने जांच संबंधी सारे कागजात पुलिस से हासिल भी कर लिए हैं.

यह भी पढ़ें -पटना हाईकोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की हुई सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details