बिहार

bihar

ट्रेन की छत पर बैठना युवक को पड़ा महँगा, हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक झुलसा

By

Published : Aug 18, 2022, 2:19 PM IST

बिहार के मसौढ़ी में रेल की हाई टेंशन लाइन से झुलसा युवक की हालत गंभीर है. बता दें कि युवक ट्रेन की छत पर बैठकर सफर कर रहा था. इसी दौरान वो ट्रेन की OHE लाइन के संपर्क में आ गया और झुलस गया. पढ़ें खबर..

ट्रेन की छत पर बैठकर सफर
मसौढ़ी की खबर

पटना: बिहार में इलेक्ट्रिक ट्रेन की छत पर बैठकर सफर (passenger traveling on train roof) करने का मामला थम नहीं रहा है. लोग हाई टेंशन लाइन की भी परवाह नहीं कर रहे हैं. ऐसे में जरा सी असावधानी जान पर भारी पड़ जाती है. ऐसा ही कुछ मसौढ़ी (Masaurhi News Update) में भी एक युवक के साथ हुआ. वो ट्रेन की छत पर बैठकर यात्रा कर रहा था. इसी दौरान वो हाई टेंशन वायर के टच में आ गया. युवक बुरी तरह से झुलस गया.

ये भी पढ़ें- VIDEO: इलेक्ट्रिक ट्रेन की छत पर तफरी ले रहा था युवक.. तभी छू गया तार..

बता दें कि ट्रेन पटना से गया जा रही थी. उसी दौरान एक युवक ट्रेन की छत पर बैठकर यात्रा कर रहा था. जैसे ही युवक OHE लाइन के संपर्क में आया उसके शरीर में आग लग गई. युवक बुरी तरह से झुलस गया. युवक को प्रशासन ने तुरंत मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल युवका का इलाज जारी है.

झुलसे हुए शख्स का नाम रंजन यादव यादव है जो कि गया शहर का ही रहने वाला है. तारेगना रेल पुलिस (Taregna Rail Police) ने रंजन को मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. तारेगना रेल पुलिस के द्वारा युवक के परिवार को इसकी सूचना दी गई है. परिवार के पहुंचने तक मौके पर तारेगना रेल पुलिस मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details