बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हमारा बूथ सबसे मजबूत के संकल्प के साथ 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ताः पशुपति कुमार पारस

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पशुपति पारस ने सभी पदाधिकारियों को हमारा बूथ सबसे मजबूत के संकल्प के साथ पंचायत और गांव स्तर तक पार्टी की मजबूत बूथ कमिटी बनाने का निर्देश दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 10, 2022, 11:09 PM IST

पटनाः केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारसराष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश कार्यालय (Pashupati Kumar Paras Statement On Lok Sabha Election 2024) पहुंचे. वहां उन्होने 01 जनवरी 2023 को दलित सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद रामचन्द्र पासवान की जयंती पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मनाये जाने की तैयारी को लेकर पार्टी और दलित सेना के नेताओं एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

ये भी पढ़ें-पशुपति पारस ने आदित्य ठाकरे की बिहार यात्रा पर उठाये सवाल-'वो किस मुंह से आये थे बिहार'

लोक सभा की तैयारी में जुटें कार्यकर्ताःराष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने बैठक में उपस्थित रालोजपा और दलित सेना के सभी पदाधिकारियों से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से ही जुट जाने को कहा और पशुपति पारस ने सभी पदाधिकारियों को हमारा बूथ सबसे मजबूत के संकल्प के साथ पंचायत और गांव स्तर तक पार्टी की मजबूत बूथ कमिटी बनाने का निर्देश दिया.

सदस्यता अभियान की समीक्षाः पशुपति पारस ने आज के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में राज्य में पार्टी के द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान की भी समीक्षा की तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी का सदस्य बनाकर संगठन को पंचायत स्तर तक पहुंचानें एवं सशक्त एवं मजबूत पार्टी संगठन का स्वरूप बिहार में खड़ा करने के लिए सभी पदाधिकारियों को अपना महत्वपूर्ण योगदान एवं जिम्मेवारी निभाने के लिए निर्देशित किया.

दअरसल पशुपति पारस आगामी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर हमारा बूथ सबसे मजबूत के संकल्प के साथ 2024 लोकसभा चुनाव के तैयारी में जुट जाएं पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को जुटने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें-24 के रण में पशुपति के 'LJP' का क्या होगा समीकरण, क्या NDA में चिराग का वेलकम करेंगे चाचा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details