बिहार

bihar

पप्पू यादव ने लालू को मिली सजा को बताया साजिश, कहा- 'BJP से हाथ नहीं मिलाये इसलिये फंसा दिया गया'

By

Published : Feb 22, 2022, 2:04 PM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले (Lalu Yadav Fodder Scam Case) में सजा सुनाए जाने के बाद राजनीतिक गलियारे में हर कोई अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रिया देने में लगा है. वहीं लंबे समय से आरजेडी का विरोध करने वाले पप्पू यादव ने लालू यादव की सजा को साजिश बताया है.

जाप संरक्षक पप्पू यादव
पप्पू यादव,जाप संरक्षक

नई दिल्ली/पटना:सीबीआई कोर्ट ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामला (Doranda Treasury Case) में 5 साल की जेल और 60 लाख जुर्माने की सजा सुनाई है. इस पर जाप संरक्षक पप्पू यादव (Pappu Yadav On Lalu Yadav Sentence) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि लालू यादव बीजेपी के सामने नहीं झुके इसलिए उनको चारा घोटाला मामले में फंसा दिया गया और सजा हो गई. जो बीजेपी से हाथ मिला लेते हैं, वह नेता दूध का धुले हो जाते हैं.

ये भी पढ़ेंःRJD सुप्रीमो लालू यादव को डोरंडा केस में 5 साल की सजा, 60 लाख का जुर्माना

पप्पू यादव, संरक्षक, जन अधिकार पार्टी

पप्पू यादव ने कहा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार को बीजेपी भ्रष्टाचारी कहती थी. लेकिन अजित पवार ने बीजेपी के साथ सरकार बना ली थी तो बीजेपी की नजर में संत हो गए. ऐसे कई उदाहरण हैं. चारा घोटाले के सभी मामलों में लालू को जिस तरह सजा हुई है, वह चौंकाने वाली है.

ये भी पढ़ेंःलालू को अब तक : 5 केस, 32.5 साल की सजा, 1.60 करोड़ जुर्माना

'लालू यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने दस्तखत किये और अलग-अलग जिलों के कोषागार से पैसे निकाले गए. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि लालू ही दोषी हैं. उनकी उम्र अधिक है, तबीयत ठीक नहीं रहती. मुझे पूरी उम्मीद है कि हाईकोर्ट से उनको जल्द न्याय मिलेगा'- पप्पू यादव, संरक्षक, जन अधिकार पार्टी

ये भी पढ़ेंःFodder Scam: जानें लालू यादव सहित किनको मिली सजा, कितना लगा जुर्माना, पढ़ें पूरा फैसला

बता दें कि लंबे समय तक राजद में रहे पप्पू यादव राजद छोड़ने के बाद से लगातार लालू यादव और उनके परिवार पर हमलावर रहते थे. लेकिन अब लालू के लिए उन्होंने नरम रुख अपना लिया है. उनके पक्ष में बयानबाजी कर रहे हैं. चारा घोटाला के 5वें मामले डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले को लेकर लालू यादव को सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें 5 साल की सजा सुनाई है. रांची में यह फैसला 21 फरवरी को सुनाया गया.

दरअसल, पूरा मामला 1990 से 1996 के बीच का है. डोरंडा कोषागार से लगभग 139 करोड़ की अवैध निकासी का यह सबसे बड़ा मामला था. जिसमें लालू यादव फिर 5 साल की सजा हुई है. इससे पहले चारा घोटाला के अन्य चार मामलों में भी लालू यादव को सजा हुई थी. लेकिन आधी सजा काटने के बाद अप्रैल 2021 में वह बाहर आ गए थे. वो अस्वस्थ चल रहे थे इसलिए मेडिकल ग्राउंड पर बेल मिली थी. लेकिन डोरंडा मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद उन्हें 15 फरवरी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया था. फिलहाल वो रांची के रिम्स अस्पताल में हैं. खराब स्वास्थ्य को देखते हुए उनको जेल भेजने के बजाए अस्पताल में रखा गया है. राजद का कहना है कि लालू जी को साजिश के तहत फंसाया गया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details