बिहार

bihar

वैक्सीन की कमी, खराब अर्थव्यवस्था, महंगाई, कोविड कुप्रबंधन पर घेरेंगे सरकार को - मनोज झा

By

Published : Jul 19, 2021, 11:46 AM IST

Updated : Jul 19, 2021, 1:09 PM IST

राजद सांसद मनोज झा कहा है कि पार्टियां वैक्सीन की कमी, खराब अर्थव्यवस्था, महंगाई, कोविड की दूसरी लहर के दौरान कुप्रबंधन पर संसद में सरकार को घेरेंगी. सरकार को अहंकार व हठ धर्मिता छोड़कर चीन, तालिबान, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों पर संसद में चर्चा करनी चाहिए.

raw
raw

नयी दिल्ली:राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा (MP Manoj Jha) ने कहा कि उनकी पार्टी वैक्सीन की कमी, खराब अर्थव्यवस्था, महंगाई और कोविड की दूसरी लहर के दौरान कुप्रबंधन पर संसद में केद्र सरकार को घेरेगी. मनोज झा ने कहा कि कोरोना (Corona Infection) के कारण कई लोगों की मौत हुई लेकिन केंद्र सरकार असली आंकड़ा छुपाती है. कोविड-19 (Covid-19) की दूसरी लहर के दौरान केंद्र सरकार के कुप्रबंधन ने देश को हिलाकर रख दिया.

ये भी पढ़ें: फोन टैपिंग का मुद्दा लोकसभा में उठायेगा राजद

उन्होंने कहा कि तीसरी लहर जल्द आने की आशंका है. उसको लेकर किस तरह की तैयारी है? क्या तीसरी लहर में भी दूसरी लहर जैसी स्थितियां उत्पन्न हो जाएंगी? इस पर संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session of Parliament) में विपक्ष मिलकर केंद्र सरकार को घेरेगा. देश में वैक्सीन की कमी है. अर्थ व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. महंगाई बढ़ रही है और पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं.

राजद सांसद ने कहा कि कृषि कानूनों के कारण किसानों का हाल बेहाल हो रहा है. कई महीनों से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. चीन, तालिबान, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों पर भी हम लोग केंद्र सरकार को घेरेंगे. सरकार को अहंकार, हठ धर्मिता छोड़कर इन मुद्दों पर संसद में चर्चा करनी चाहिए.

बता दें संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया है. दोनों सदनों की कार्यवाही 13 अगस्त तक चलेगी. वहीं, केंद्र सरकार कई विधेयकों को पारित कराने की कोशिश करेगी. दूसरी तरफ विपक्ष भी जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना चुका है. संसद का यह सत्र हंगामेदार रहने की पूरी संभावना है.

Last Updated :Jul 19, 2021, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details