बिहार

bihar

महंगाई के खिलाफ नीतीश सरकार को घेरने में जुटा विपक्ष, सड़क पर उतरेंगे RJD नेता, ऐसी है तैयारी

By

Published : Jul 17, 2021, 9:07 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी पूरी कर ली है. इसे लेकर 18 और 19 जुलाई को राजद (RJD) पटना की सड़कों पर उतरेगी. पढ़ें पूरी खबर..

raw
raw

पटना:राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) 18 जुलाई को सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Protest) करेगा. बढ़ती महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि के विरोध में सभी प्रखंड मुख्यालयों में प्रदर्शन करेगा. इस मौके पर कारगिल चौक के पास राजद (RJD) नेता पीएम और सीएम का पुतला भी दहन करेंगे.

ये भी पढ़ें-लालू यादव की RJD कार्यकर्ताओं से अपील- 'सरकार जालिम, महंगाई का मुखर होकर करें विरोध'

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि महंगाई के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर 18 और 19 जुलाई को राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा की गई है. इसी कड़ी में 18 जुलाई को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन होगा और 19 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी प्रदर्शन करेगी. इस प्रदर्शन में महागठबंधन के तमाम नेता भी शामिल होंगे.

मृत्युंजय तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता, राजद

''18 जुलाई को पार्टी के तमाम कार्यकर्ता पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे. 19 जुलाई को खुद तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य दलों के नेता भी पटना में प्रदर्शन में शामिल होंगे. 18 जुलाई को दोपहर 3 बजे राजद के कार्यकर्ता कारगिल चौक पर पीएम और सीएम का पुतला दहन करेंगे''- मृत्युंजय तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता, राजद

इससे पहले लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना है. आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad) ने सरकार को 'जालिम' बताते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी व बढ़ती गरीबी को लेकर 18 और 19 को होने वाले विरोध प्रदर्शन को लेकर लालू यादव ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'महंगाई के खिलाफ 18-19 जुलाई को राजद का विरोध प्रदर्शन होगा. भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी गरीबी बढ़ रही है और सरकार आम जनता से लड़ रही है. इस जालिम सरकार का मुखरता से विरोध करें. बहुत हुई महंगाई की मार...कुर्सी छोड़ो निर्लज्ज सरकार.'

वहीं, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी महंगाई के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन की जानकारी देते हुए कहा कि महंगाई ने जीवन को बदहाल कर डाला है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'महंगाई ने जीवन कर डाला है बदहाल. सरकार सिर्फ कागजों पर करती है कमाल'

ये भी पढ़ें-तैयारी पूरी है: महंगाई के खिलाफ 'हल्ला बोल', 18 और 19 जुलाई को सड़क पर उतरेंगे महागठबंधन के नेता

बता दें कि बिहार कांग्रेस ने शनिवार को महंगाई के विरोध में पटना में साइकिल रैली निकाली और केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. साइकिल रैली में शामिल कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि आज महंगाई से लोग त्रस्त हैं लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details