बिहार

bihar

Patna Road Accident: घर में घुसा तेज रफ्तार ट्रैक्टर, महिला की मौत के बाद लोगों ने किया हंगामा

By

Published : Jun 11, 2021, 11:02 PM IST

पटना (Patna) के नौबतपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घर में घुस गया. इसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया.

Patna Road Accident
Patna Road Accident

पटना: राजधानी पटना (Patna) से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के शहर रामपुर गांव के पास देर शाम एक तेज रफ्तारट्रैक्टर का कहर देखने को मिला. ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने घर में जा घुसा. घर के बाहर बैठी एक महिला की इसमें मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें-कैमूर: टक्कर मारकर कार पर पलटा ट्रक, पति-पत्नी और बेटे की मौत, 8 साल की बेटी गंभीर

महिला की मौत
मृतक महिला की पहचान शहररामपुर निवासी ओम प्रकाश कुमार की 45 वर्षीय पत्नी शोभा देवी के रूप में हुई है. वहीं मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.

'महिला की मौत के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को काफी समझाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस थाना लाई है. साथ ही ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है. फिलहाल ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में पुलिस जुटी हुई है.'- सम्राट दीपक, थानाध्यक्ष, नौबतपुर

ट्रैक्टर चालक फरार
मौके से भाग रहे ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया. इधर स्थानीय और मृतक के परिजनों ने सड़क पर आगजनी कर शहरामपुर -दुल्हिनबाजार पथ को जाम कर दिया और वे मुआवजे की मांग करने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details