बिहार

bihar

आईजीआईएमएस में नर्सिंग की छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन, स्टाइपेंड देने की मांग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2024, 7:09 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 8:21 PM IST

बिहार की राजधानी पटना स्थित आईजीआईएमएस में नर्सिंग छात्राओं ने शनिवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्राओं ने स्टाइपेंड देने और इसे बढ़ाने की अस्पताल प्रबंधन से मांग की. पढ़ें पूरी खबर..

नर्सिंग छात्राओं का प्रदर्शन
नर्सिंग छात्राओं का प्रदर्शन

देखें वीडियो

पटना : एक तरफ शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधारको लेकर बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नाइट पेट्रोलिंग में औचक निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप का माहौल है, तो वहीं दूसरी तरफ शनिवार को राजधानी में नर्सिंग छात्राओं ने अपने मांग को लेकर कई घंटों तक प्रदर्शन किया है. यह मामला पटना के बड़े अस्पताल आईजीआईएमएस परिसर का है.

स्टाइपेंड देने की मांग : आईजीआईएमएस में बीएससी नर्सिंग छात्राओं ने अपने स्टाइपेंड देने की मांग को लेकर अस्पताल प्रबंधन और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही कई घंटों तक प्रदर्शन किया है. नर्सिंग छात्राओं ने आरोप लगाया है कि सभी मानकों में अव्वल आने के बाद भी लगभग 200 नर्सिंग छात्राओं को सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है. छात्राओं का कहना है कि पढ़ाई के दौरान काम करने के बाद भी अबतक हमलोगों स्टाइपेंड से वंचित रखा गया है.

अस्पताल प्रबंधन ने छात्राओं से लिया समय :प्रदर्शन के दौरान कॉलेज प्रशासन के लोग छात्राओं से मिले और एक सप्ताह का समय लिया गया है. इस मामले पर बात करने को लेकर नर्सिंग छात्राओं से समय लिया गया है. इसके बाद नर्सिंग छात्राएं काम पर वापस लौट गई हैं. गौरतलब हो की जीएनएम नर्सिंग छात्राओं का आरोप है कि लगभग तीन साल की अवधि समाप्त होने वाली है. इन्हें 1500 रुपये स्टाइपेंड हर महीने दिया जाना था. इससे ये छात्राएं वंचित रही हैं. छात्राओं ने अपने एक दिवसीय हड़ताल से अस्पताल प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट करने की बात कही है.

"100 प्रतिशत उपस्थिति और सभी क्राइटेरिया के बाद भी प्रत्येक महीने दिया जाने वाला स्टाइपेंड हमलोगों को नहीं मिल रहा है. बस हमलोग यही चाहते हैं कि हमलोगों को स्टाइपेंड का लाभ दिया जाए."-नर्सिंग छात्रा

ये भी पढ़ें :पटना PMCH में GNM नर्सिंग की छात्राओं का हंगामा, हाजीपुर शिफ्ट करने का विरोध

Last Updated :Jan 13, 2024, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details