बिहार

bihar

इंटरमीडिएट अभ्यर्थियों के मन में कई शंकाएं, परीक्षा को लेकर अभी तक कोई गाइडलाइन नहीं

By

Published : Jan 27, 2021, 8:44 PM IST

इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर अभी तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से परीक्षा को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं आया है. इस कारण इंटरमीडिएट अभ्यर्थियों के मन में कई शंकाएं हैं.

examination in bihar
examination in bihar

पटना: एक फरवरी से प्रदेश में इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो रही है, जो 13 फरवरी तक चलेगा. लेकिन अभी तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से परीक्षा को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं आया है. इस कारण अभ्यर्थियों के मन में कई शंकाएं हैं.

अगर कोविड-19 का प्रोटोकॉल फॉलो किया जाए, तो एक क्लास में काफी कम संख्या में परीक्षार्थी बैठेंगे. ऐसे में परीक्षार्थियों के बैठने के लिए अधिक कमरों की व्यवस्था बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को करनी होगी और यह बीएसईबी के लिए एक बड़ी चुनौती है.

पढ़ें: एक साल में ही बिगड़ गई चमरू पोखर की सुंदरता, सीएम नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट चढ़ा उदासीनता की भेंट

इसके साथ ही अगर गेट पर ही थर्मल स्कैनिंग में किसी परीक्षार्थी का टेंपरेचर 100 या 100 से अधिक रहता है. तो ऐसे में उस परीक्षार्थी के परीक्षा देने के लिए क्या व्यवस्था कराए जाएंगे और क्या ऐसे परीक्षार्थियों के लिए अलग से परीक्षा केंद्र में एक कमरा होगा, इस बात को लेकर इंटरमीडिएट अभ्यर्थियों के मन में कई शंकाएं हैं.

ये भी पढ़ें:कचरे से बनेगा सीएनजी और खाद, पटना नगर निगम की होगी कमाई

इस पूरे मामले को लेकर जब ईटीवी भारत संवाददाता ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिकारियों से इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर तैयारियों के बारे में जानकारी जुटानी चाही, तो बीएसईबी के पीआरओ राजीव द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा से 2 दिनों पूर्व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से एक गाइडलाइन जारी की जाएगी या फिर प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें परीक्षा को लेकर सभी बातों की जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details