बिहार

bihar

Bihar Politics: 'CM नीतीश को बताना चाहिए कि किन बातों का समाधान किया अपनी यात्रा में'.. नित्यानंद राय

By

Published : Feb 16, 2023, 10:59 PM IST

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने समाधान यात्रा (Nitish kumar samadhan yatra) पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि किन बातों का समाधान उन्होंने अपनी यात्रा का दौरान किया है. जनता से मिले ही नहीं, किसी की समस्या को सुने ही नहीं तो फिर इस समाधान यात्रा करने से लोगों को क्या फायदा होगा.

नित्यानंद
नित्यानंद

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा (Nitish kumar samadhan yatra) आज गुरुवार को समाप्त हो गयी. इसको लेकर बिहार में सियासत भी तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने समाधान यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि किन बातों का समाधान उन्होंने अपनी यात्रा का दौरान किया है. उन्होंने कहा कि जनता से मिले ही नहीं, किसी की समस्या को सुने ही नहीं तो फिर इस समाधान यात्रा करने से लोगों को क्या फायदा होगा.

इसे भी पढ़ेंः Nitish Kumar PM Candidate: 'मेरा पीएम कैसा हो.. नीतीश कुमार जैसा हो'.. बेगूसराय में गूंजे नारों पर CM ने कही ये बात

योजना पर काम नहीं हो रहाः नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में जंगलराज आ गया है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों चुप्पी साधे बैठे हैं. हत्याओं का दौर जारी है. बिहार का माहौल ऐसा हो गया है कि केंद्र सरकार जो योजना बिहार के लिए दे रही है, उस योजना को भी ठीक ढंग से राज्य सरकार नहीं करवा पा रही है. शांति का माहौल बिहार में नहीं है. चारों तरफ अफरा-तफरी है. जिसके साथ वह शासन कर रहे हैं आप समझिए कि वो किस तरह के लोग हैं. वह कभी नहीं चाहेगा कि बिहार में शांति का माहौल हो, यही कारण है कि वह कुछ नहीं कर पा रहे हैं.

तुष्टीकरण करने की रैलीः केंद्र सरकार की जो योजना है कई जगह पर ठप है, जबकि बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार लगातार राशि दे रही है. बिहार में ऐसे मुख्यमंत्री गद्दी पर बैठे हैं जो नहीं चाहते हैं कि बिहार का विकास हो, यही कारण है कि वह बिहार में शांति स्थापित नहीं कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने 25 फरवरी को पूर्णिया में होने वाली महागठबंधन की रैली पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह रैली तुष्टीकरण करने वाली रैली है. इस रैली में पूरी सरकार लग गई है. अब देखिए किस तरह का तुष्टीकरण यह लोग वहां पर कर पाते हैं. जिस तरह का रैली पूर्णिया में महागठबंधन के लोग कर रहे हैं यह पूरी तरह से तुष्टीकरण करने की रैली है.

अमित शाह का बिहार दौराः अमित शाह के कार्यक्रम के बारे में भी उन्होंने जानकारी साझा की. कहा कि अमित शाह 25 फरवरी को बाल्मीकि नगर आ रहे हैं. जहां वह दो कार्यक्रम में भाग लेंगे. पटना में भी उनका एक कार्यक्रम है. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सबसे बड़ी बात है कि बाल्मीकि नगर में जो कार्यक्रम होने वाला है वहां के आम जनता ने ही उस कार्यक्रम का खाका बनाया है. आप खुद समझ लीजिए कि किस तरह की लोकप्रियता गृह मंत्री अमित शाह की बिहार में है.

"बिहार का माहौल ऐसा हो गया है कि केंद्र सरकार जो योजना बिहार के लिए दे रही है, उस योजना को भी ठीक ढंग से राज्य सरकार नहीं करवा पा रही है. शांति का माहौल बिहार में नहीं है. चारों तरफ अफरा-तफरी है. जिसके साथ वह शासन कर रहे हैं आप समझिए कि वो किस तरह के लोग हैं. वह कभी नहीं चाहेगा कि बिहार में शांति का माहौल हो, यही कारण है कि वह कुछ नहीं कर पा रहे हैं"- नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री


ABOUT THE AUTHOR

...view details