बिहार

bihar

नीतीश कुमार का जनता दरबार, पथ निर्माण और ऊर्जा समेत कई विभागों से जुड़ी शिकायतें सुनेंगे CM

By

Published : Feb 21, 2022, 6:02 AM IST

Updated : Feb 21, 2022, 6:49 AM IST

आज जनता दरबार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar in Janata Darbar) जिन विभागों से जुड़ी समस्याओं को सुनेंगे, उनमें ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण पीएचईडी, गन्ना विकास, जल संसाधन, भवन निर्माण, लघु जल संसाधन, नगर विकास, सूचना एवं जनसंपर्क, सहकारिता, वन एवं पर्यावरण विभाग शामिल है.

आज लगेगा नीतीश कुमार का जनता दरबार
आज लगेगा नीतीश कुमार का जनता दरबार

पटना: आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का जनता दरबार लगेगा. इस महीने के तीसरे सोमवार को जनता दरबार में सीएम ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण पीएचईडी, गन्ना विकास, जल संसाधन, भवन निर्माण, लघु जल संसाधन, नगर विकास, सूचना एवं जनसंपर्क, सहकारिता, वन एवं पर्यावरण विभाग की शिकायतें सुनेंगे.

ये भी पढ़ें:CM Janata Darbar: मदद मांगी तो जबरन किया गलत काम, मुख्यमंत्री जी.. न्याय कीजिए

कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण तेजी से घटने के बाद मुख्यमंत्री ने पिछले सप्ताह जनता दरबार की शुरुआत की थी और यह दूसरा सप्ताह है. ऐसे अभी भी कोरोना गाइडलाइन का जनता दरबार में सख्ती से पालन हो रहा है और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वालों को जांच पड़ताल के बाद सीमित संख्या में ही बुलाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री का जनता दरबार सुबह 11 बजे से सीएम सचिवालय संवाद के ठीक बगल में बनाए गए हॉल में शुरू होगा. जनता दरबार में संबंधित विभागों के सभी मंत्री और मुख्य सचिव डीजीपी सहित सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. जनता दरबार में मुख्यमंत्री ऑन स्पॉट लोगों की शिकायतों को दूर करने की कोशिश करेंगे.

आपको बताएं कि जनता दरबार में कोरोना गाइडलाइन (Corona Guidelines in Janata Darbar) का सख्ती से पालन किया जा रहा है. बाहर से जो भी शिकायतकर्ता जनता दरबार में आ रहे हैं, उनकी कोरोना जांच के साथ वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है. हालांकि जनता दरबार में जहां पहले बड़ी संख्या में लोग पहुंचते थे, वहीं अब कोरोना के कारण सीमित संख्या में ही लोगों को आने की अनुमति दी जा रही है.

ये भी पढ़ें:'मुख्यमंत्री की बात नहीं सुनते हैं अधिकारी...' जनता दरबार आई फरियादी का गंभीर आरोप

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 21, 2022, 6:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details