बिहार

bihar

'नीतीश कुमार ही बन सकते हैं नरेंद्र मोदी के विकल्प', JDU के मंत्री का दावा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 4:52 PM IST

CM Nitish Kumar : एक तरफ दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक चल रही है. वहीं दूसरी तरफ बिहार में जेडीयू के मंत्री और नेता नीतीश कुमार को नरेंद्र मोदी का विकल्प बताने में जुटे हुए हैं. इसको लेकर पटना में पोस्टर भी लगाए गए हैं. इसी कड़ी में मंत्री जमा खान ने कहा कि नीतीश कुमार ही नरेंद्र मोदी का विकल्प बन सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

मंत्री जमा खान
मंत्री जमा खान

जमा खान का बयान

पटना : 2024 लोकसभा चुनाव में मोदी का कौन विकल्प होगा. इस पर जेडीयू कोटे से मंत्री जमा खानका कहना है कि हम लोग तो मानते हैं कि नीतीश कुमार हैं. देश की जनता भी चाहती है कि नीतीश कुमार आगे बढ़ें, क्योंकि इनका जो चेहरा है, फेस है, सब ने देखा है. उनके कार्यों को देखा है. उनके काम करने के तौर-तरीके को देखा. जमा खान ने कहा कि नीतीश कुमारदेश के पहले नेता हैं जो सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चलने की बात करते हैं.

"जिस प्रकार से हमारे महापुरुषों ने बिहार और देश को संवारा. उस हिसाब से लेकर चलने का काम नीतीश कुमार कर रहे हैं. वह किसी को आहत नहीं करते हैं. यह देश के मुखिया हो. प्रदेश के मुखिया हैं. यह सब को साथ लेकर चलने की बात करते हैं. यह ऐसे सिंगल नेता हैं और देश के कई कोने से लोग कह रहे हैं कि यही देश के सभी लोगों को साथ लेकर चल सकते हैं."-जमा खान, मंत्री, बिहार सरकार

'नीतीश कुमार ही मोदी का विकल्प' : जाम खान ने कहा कि नीतीश कुमार मोदी का विकल्प हैं. यह सब लोग कहते हैं और यही वह नेता हैं, जो देश में परिवर्तन कर सकते हैं, संविधान बचा सकते हैं, लोकतंत्र बचा सकते हैं. यदि इन्हें मौका नहीं मिला आने वाले समय में देश को काफी नुकसान होगा. इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल नीतीश कुमार के समर्थन में कुछ नहीं बोल रहे हैं. इस पर जमा खान ने कहा कि सबका अपना स्वार्थ है, लेकिन किसी भी दल का कार्यकर्ता हो, उनसे पूछिए तो नीतीश कुमार का ही नाम लेंगे.

'नीतीश कुमार ही ला सकते हैं परिवर्तन' : जदयू नेताओं की तरफ से लगातार नीतीश कुमार का नाम आगे किया जा रहा है. पटना में पीएम उम्मीदवार को लेकर पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं. लगातार दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार ही देश में परिवर्तन ला सकते हैं. नीतीश कुमार ही मोदी को टक्कर दे सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ आज दिल्ली में इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक भी चल रही है.

ये भी पढ़ें :'देश बचाने के लिए नीतीश को विपक्ष का पीएम उम्मीदवार बनाना होगा' : मंत्री जमा खान

ABOUT THE AUTHOR

...view details