बिहार

bihar

नीतीश कैबिनेट की मीटिंग कल, मुख्य सचिवालय में शाम 4:30 बजे होगी मंत्रिमंडल की बैठक

By

Published : Feb 7, 2022, 8:52 PM IST

सीएम नीतीश कुमार 8 फरवरी को मुख्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक करेंगे. इस बार कोरोना प्रतिबंध लगभग खत्म होने की वजह से सीएम वर्चुअल मीटिंग में शामिल न होकर मुख्य सचिवालय में मंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे.

नीतीश कैबिनेट की मीटिंग कल
नीतीश कैबिनेट की मीटिंग कल

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 8 फरवरी को कैबिनेट मीटिंग (Nitish Cabinet Meeting) की भैठक करेंगे. बता दें कि शाम 4:30 बजे मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में बैठक होगी. कोरोना संक्रमण कम होने और बिहार अनलॉक होने की दशा में सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) भी मुख्य सचिवालय में मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.

ये भी पढ़ें- 14 फरवरी से फिर शुरू हो सकता है CM का जनता दरबार, 'समाज सुधार अभियान' पर भी निकलेंगे नीतीश

गौरतलब है कि सीएम नीतीश ने इससे पहले हुई कैबिनेट की बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संपन्न की थी. मंगलवार को होने वाली बैठक में कई एजेंडे पर मुहर लग सकती है. कैबिनेट बैठक को लेकर संबंधित विभाग की तरफ से लेटर जारी कर दिया गया है. इस बार सीएम नीतीश मंत्रियों के साथ मुख्य सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक करेंगे.

बता दें कि 1 फरवरी को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को 6 एजेंडों पर मुहर लगाई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में जिन 6 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, उनमें बिहार विधान सभा के पंचम सत्र और बिहार विधान परिषद के 200 वें सत्र के औपबंधिक कार्यक्रम की स्वीकृति शामिल है. इसके साथ ही बिहार विकास मिशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्श के पद के सृजन के संबंध में भी स्वीकृति दी गई.

बताया जा रहा है कि बिहार में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री का जनता दरबार का कार्यक्रम और 'समाज सुधार अभियान यात्रा' स्थगित कर दिया गया था. लेकिन संक्रमण तेजी से घटने के बाद एक बार फिर से अब दोनों चीजें शुरू होने वाली है. जानकारी के अनुसार 14 फरवरी से मुख्यमंत्री जनता दरबार की शुरुआत कर सकते हैं. साथ ही इसी महीने मुख्यमंत्री समाज सुधार अभियान (CM Nitish Samaj Sudhar Abhiyan) पर भी निकल सकते हैं. बिहार सरकार ने सोमवार से कोरोना प्रतिबंध लगभग समाप्त कर दिया है. बिहार राज्य में अब नाम मात्र के ही प्रतिबंध लगाए गए हैं. यही कारण है कि सीएम नीतीश की कैबिनेट बैठक भी वर्चुअल न होकर मुख्य सचिवालय में मंत्रियों के साथ होगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details