बिहार

bihar

मसौढ़ी में नवनिर्वाचित पंच का शव बरामद, परिजनों ने चचेरे भाई पर लगाया हत्या का आरोप

By

Published : Oct 6, 2022, 5:22 PM IST

मसौढ़ी के निशियावां पंचायत (crime in Masaurhi ) में पंच के रूप में हाल ही में निर्वाचित हुए रामानुज दास की हत्या (Punch murdered in Masaurhi) कर दी गई है. परिजनों ने चचेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

रामानुज दास का शव बरामद
रामानुज दास का शव बरामद

पटना: मसौढ़ी में विजयादशमी के अहले सुबह आहर पाईन में एक व्यक्ति का शव पाया गया है. मृतक की पहचान मसौढ़ी प्रखंड के निशियावां पंचायत के वार्ड नंबर 2 निवासी रामानुज दास के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय रामानुज दास हाल ही में निशियावां पंचायत में पंच के रूप में निर्वाचित हुए थे और फिलहाल मसौढ़ी थाने में रहकर अनुसेवक के रूप में काम कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-धनरुआ में हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

मृतक की बेटी ने चचेरे भाई पर लगाया आरोप:मृतक रामानुज दास की बड़ी बेटी ने अपने चचेरे भाई पर हत्या (murder in Masaurhi) का आरोप लगाया है. उन्होने आशंका जताया है कि भूमि विवाद के कारण पिता की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक बीती रात किसी गांव से नाच देखकर लौट रहे थे. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उनपर हमला कर उनकी गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव को पानी में फेंक दिया.


जांच में जुटी पुलिस:घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच करेगी.

"मृतक के शव पर कई जगह पर चोट के निशान है और उनके मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है. पूरी जांच की जा रही है. परिजनों ने चचेरे भाई पर भूमि विवाद के कारण हत्या की आशंका जताई है. घटना की पूरी जांच की जा रही है. मृतक का नाम रामानुज दास है."-वैभव शर्मा, एएसपी, मसौढी

ये भी पढ़ें- 'महंगा होकर सरकारें गिरा देने वाला प्याज' खेतों में पड़े-पड़े सड़ रहा, नहीं मिल रहे खरीदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details