ETV Bharat / state

धनरुआ में हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 4:50 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 6:42 PM IST

पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र के जौदीचक जमालपुर गांव के रहने वाले जन वितरण प्रणाली दुकानदार खुबल यादव की हत्या बीते 3 सितंबर को वीर बाजार में अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी. जिसको लेकर पूरा इलाका इन दिनों संवेदनशील बना हुआ है. परिजन सभी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

virodh
virodh

पटना: पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र के वीर बाजार में 3 सितंबर की शाम जन वितरण प्रणाली विक्रेता खुबल यादव की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या (PDS Vendor Murder In Masurhi) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर मृतक के परिजन आक्रोशित हैं और हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है. मृतक पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र के जौदीचक जमालपुर गांव के रहने वाला था.

ये भी पढ़ें- जन वितरण प्रणाली के डीलर उपभोक्ताओं को 10 किलो कम दे रहे हैं अनाज, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

परिजन ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप: बीते कई दिनों से मृतक के परिजन सैकड़ों की संख्या में पटना गया स्टेट हाईवे पर उतरकर सभी दोषियों को गिरफ्तार कर 3 महीने के अंदर स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें फांसी देने की मांग कर रहे हैं. हालांकि परिजन पुलिस पर आरोपियों को बचाने का भी आरोप लगा रहे हैं. मृतक के परिजनों ने बताया कि पुलिस उक्त कांड की जांच करने पहुंची तो बिना परिजनों का बयान लिए ही चले गए.

"पुलिस मौके पर पहुंचकर अन्य लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही थी और मृतक के परिजनों का बयान लेने के लिए उनके उनका इंतजार कर रहे थे लेकिन जब वह नहीं पहुंचे तो पुलिस किसी दूसरे के अनुसंधान के लिए दूसरी जगह चली गई थी ग्रामीणों का आरोप बेबुनियाद है पुलिस पूरी जांच कर रही है किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा".- दीनानाथ सिंह, धनरूआ थानाध्यक्ष

मामले ने लिया सियासी रंग: जन वितरण प्रणाली विक्रेता की हत्या का मामला अब सियासी रंग लेना शुरू कर दिया है. पिछले दिनों जन अधिकार पार्टी के मुख्य संरक्षक पप्पू यादव (Jan Adhikar party Leader pappu yadav) भी गांव में परिजनों से मिलने आए. उन्होंने पटना एसएसपी मानवजित सिंह ढिल्लो (patna ssp Manavjeet singh dhillon) से बात कर सभी दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होने कहा कि अपराधी अभी भी पुलिस के चंगुल से फरार हैं. जिसको लेकर परिजनों में आक्रोश पनपता दिख रहा है. वहीं स्थानीय विधायक पर भी कुछ नहीं करने का आरोप लगाकर परिजन अपना विरोध जता रहे हैं.

"पुलिस अपना काम कर रही है किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा हमने धनरूआ थानाध्यक्ष को सख्त आदेश दिया है कि जो कोई भी आरोपित हैं. उन्हें अविलंब गिरफ्तार करें, ताबड़तोड़ छापेमारी करें, वहीं मृतक के परिजनों के घर पर पेट्रोलिंग कर उन्हें सुरक्षा भी दें".- वैभव शर्मा, एएसपी, मसौढ़ी


ये भी पढ़ें- पटना में हत्या की योजना बनाते 10 गिरफ्तार, 6 असलहा समेत 25 कारतूस भी बरामद

Last Updated : Sep 16, 2022, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.