बिहार

bihar

फोटो में 'फंस' गए तेजस्वी, JDU ने कहा- भाड़े के ज्ञान की यही दुर्दशा होती है

By

Published : Jan 31, 2021, 7:12 PM IST

जेडीयू नेता नीरज कुमार ने गलत फोटो ट्वीट करने पर तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि स्वभाविक है, भाड़े के ज्ञान की यही दुर्दशा होती है

Neeraj Kumar
Neeraj Kumar Neeraj Kumar

पटना:बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री और बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह की पुण्यतिथि पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने श्रद्धांजलि देते हुए बड़ी गलती की है. उन्होंने ट्वीट कर श्री कृष्ण सिंह की पुण्यतिथि पर नमन करते हुए ट्वीट किया, लेकिन, इसमें श्री कृष्ण सिंह की जगह बिहार के पहले उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री अनुग्रह नारायण सिंह की तस्वीर पोस्ट कर दी. इस पर जेडीयू ने कटाक्ष किया है.

जेडीयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के ट्वीट का हवाला देकर कटाक्ष किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, भाड़े का ज्ञान ने किया विस्फोट, लेकिन गुनाहगार आप ही माने जायेंगे? राजनैतिक पर्यटक कैसे जानेंगे, बिहार के महापुरुषों को आप तो भ्रष्टाचारी, जेल में बंद अपराधी को ही जानते हैं.

ये भी पढ़ें:बिहार कांग्रेस में नहीं थम रहा मारपीट का दौर, गोपालगंज में फिर सामने आई अंतर्कलह

'विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अज्ञानता का भीषण तांडव मचाया है और महापुरुषों के चित्र के साथ भी फर्जीवाड़ा किया है. स्वभाविक है, भाड़े के ज्ञान की यही दुर्दशा होती है':नीरज कुमार, जेडीयू नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details