बिहार

bihar

पटना में दम तोड़ रही 'हर घर नल जल' योजना, पानी की किल्लतों से परेशान ग्रामीण

By

Published : Apr 2, 2021, 12:28 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 3:15 PM IST

ओरियारा गांव में ग्रामीणों को नल जल योजना के सुफल से वंचित होना पड़ रहा है. बता दें कि इस योजना के तहत पानी टंकी लगाने की बात कही गई थी, जो कि अब तक अधर में लटकी हुई है.

पानी के लिए मचा हाहाकार
पानी के लिए मचा हाहाकार

पटना:धनरूआ प्रखंड के सोनमई पंचायत के ओरियारा गांव में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय के तहत हर घर नल जलका सपना फेल होता दिख रहा है. पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव के गोद लिए पंचायत में वार्ड नंबर-13 में ग्रामीण पानी के लिए परेशान हैं. गांव पानी के लिए हाहाकार मचा है. ग्रामीण दूर से पानी लाने को विवश हैं.

इसे भी पढ़ें:लखीसराय में दम तोड़ रही 'हर घर नल जल' योजना, जिला प्रशासन से न्याय की गुहार

ग्रामीण पानी के लिए परेशान
ओरियारा गांव में नल जल के नाम पर न तो नल लगा है और न ही जल नसीब हो रहा है. पिछले कई महीनों से लोग पानी के लिए परेशान हैं. वहीं जल जीवन हरियाली के तहत कुंआ का जीर्णोद्धार तो हुआ था लेकिन यह महज एक दिखावा है. यहां कुआं सुखने से लोग पानी के लिए तरस गए हैं.

ये भी पढ़ें:गोपालगंज में दम तोड़ रहा हर घर नल जल योजना, पानी की किल्लतों से परेशान हुए लोग

कई वार्डों में नहीं लगाई गई टंकी
इस गांव में ऐसे कई वार्ड हैं जहां अभी भी जल मीनार सिर्फ लगा दिया गया है लेकिन पानी की टंकी नहीं लगाई गई है. ऐसे में सरकार ने 31 मार्च तक नल जल का कार्य पूरा करने की अंतिम तारीख रखी थी. लेकिन इसके बावजूद धनरूआ में नल जल का कार्य पूरा नहीं हो पाया है.

Last Updated : Apr 2, 2021, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details