बिहार

bihar

बिहार में 37 लाख लोग झेल रहे हैं बाढ़ की आफत, पीड़ितों में बांटे गये 222 करोड़

By

Published : Aug 20, 2021, 3:05 PM IST

बिहार में गंगा सहित सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर में हुई वृद्धि के बाद राज्य के 16 जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, राज्य के इन जिलों में 37 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. 23 लोगों की अब तक इससे मौत हो चुकी है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

37 lakh population affected by floods
37 lakh population affected by floods

पटना:बिहार में कई नदियों के जलस्तर (Water Level Of Rivers) में भले ही कमी दर्ज की गई है, लेकिन राज्य के 16 जिलों की 37 लाख से ज्यादा की आबादी अभी भी बाढ से प्रभावित (Affected By Flood) है. बाढ़ के चलते अब तक 23 लोगों की मौत (People Died In Flood) हो चुकी है. आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) का दावा है कि बाढ़ प्रभवित इलाकों में राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं. इस बीच बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए 222 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि बांटी गई है.

यह भी पढ़ें -पटना: दानापुर दियारा के बाढ़ प्रभावित गांवों का रामकृपाल यादव ने किया दौरा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य के 16 जिलों के 100 प्रखंडों की कुल 719 पंचायतें बाढ़ से आंशिक या पूर्ण रूप से प्रभावित हैं. वहां की 37 लाख से अधिक की आबादी बाढ़ की चपेट में है. आपदा प्रबंधन विभाग ने इन जिलों में राहत व बचाव का कार्य तेज कर दिया है.

विभाग के मुताबिक, पटना के अलावा वैशाली, भोजपुर, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, खगड़िया, सहरसा, भागलपुर, सारण, बक्सर, बेगूसराय, कटिहार, मुंगेर, समस्तीपुर और पूर्णिया जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इन जिलों में बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की 17 और एसडीआरएफ की 12 टीमों को लगाया गया है.

इसके अलावा एनडीआरएफ की 2 और 3 एसडीआरएफ की अन्य टीमें दूसरे बाढ़ प्रभावित जिलों में पहले से तैनात हैं. प्रभावित इलाकों में 3045 नावों का परिचालन किया जा रहा है. अधिकारी का कहना है कि जरूरत के अनुसार, इन नावों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है.

बताया जाता है कि करीब 2 लाख 95 हजार से ज्यादा पॉलीथिन शीट और 1 लाख 77 हजार सूखा राशन पॉकेट बांटे गए हैं. इसके अलावा सभी जिलों में फसल के नुकसान का आकलन कराया जा रहा है. आकलन होने के बाद किसानों को क्षतिपूर्ति दी जाएगी. प्रभावित क्षेत्रों में 74 राहत शिविर और 865 सामुदायिक किचेन का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाढ़ के पानी से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है.

विभाग के मुताबिक, अब तक 3,70,922 बाढ़ प्रभावित परिवारों को अनुग्राहिक राहत राशि (जीआर) के राशि के रूप में प्रति परिवार को 6000 रुपये की दर से कुल 222.55 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.

यह भी पढ़ें -बागमती में उफान: मुजफ्फरपुर में बाढ़ की दोबारा दस्तक, प्रखंड मुख्यालयों से सड़क संपर्क टूटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details