बिहार

bihar

Patna Crime News: बाइक सवार बदमाशों ने बिल्डर से लूटे 5 लाख, पलक झपकते हो गए गायब

By

Published : Jun 3, 2023, 11:05 PM IST

पटना में बैंक से पांच लाख रुपया निकालकर बाहर आए बिल्डर से बदमाशों ने पैसों से भरा थैला झपट्टा मारकर छीन लिया और फरार हो गए. दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और थैला छीनकर तेज रफ्तार से वहां से निकल गए. पीछा करने के बात भी पीड़ित उन्हें पकड़ नहीं पाया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बाइक सवार बादमाश बिल्डर से पांच लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. बिल्डर वकील कुमार ने रुपसपुर थाने में लिखित शिकायत की है. पटना दानापुर में शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने रूपसपुर थाने के गोला रोड स्थित एसबीआई बैंक के पास से बिल्डर से पांच लाख रुपये से भरा थैला छीनने की घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें: Patna Crime News: 9 सेकेंड में 5 लाख की लूट, पटना में कोढ़ा गैंग के आतंक का देखें Live Video

बिल्डिंग बनाने का काम करते हैं पीड़ित: इस संबंध में राजीव नगर रोड नंबर 25ए निवासी बिल्डर वकील कुमार ने स्थानीय थाना में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में बिल्डर वकील कुमार ने बताया कि वह बिल्डिंग व अपार्टमेंट बनाने का काम करते हैं. शनिवार की दोपहर पौने तीन बजे लेबर मिस्त्री सब को पैसा देने के लिए गोला रोड स्थित एसबीआई बैंक से अपने खाते से पांच लाख रुपये की निकासी की थी.

कार के पहुंचते ही थैला छीनकर भाग गए बदमाश: रुपया निकासी कर थैला में रखकर अपने दोस्त के साथ बैंक के बाहर खड़ी कार की ओर जा रहे थे और कार के दरवाजे पर पहुंचे ही थे कि घात लगाये बाइक सवार दो बदमाश मेरे हाथ से रुपये भरा थैला छीनकर बेली रोड की ओर तेज गति से फरार हो गया. बिल्डर अपने दोस्त के साथ बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया और शोर मचाया. इसके बाद बाइक सवार बदमाश तेज रफ्तार से तुरंत आंखों से ओझल हो गए.

"बिल्डिंग व अपार्टमेंट बनाने का काम करते हैं. शनिवार की दोपहर पौने तीन बजे लेबर मिस्त्री सब को पैसा देने के लिए गोला रोड स्थित एसबीआई बैंक से अपने खाते से पांच लाख रुपये की निकासी की थी. रुपया निकासी कर थैला में रखकर अपने दोस्त के साथ बैंक के बाहर खड़ी कार की ओर जा रहे थे और कार के दरवाजे पर पहुंचे ही थे कि घात लगाये बाइक सवार दो बदमाश मेरे हाथ से रुपये भरा थैला छीनकर बेली रोड की ओर तेज गति से फरार हो गया" -वकील कुमार, पीड़ित

सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही पुलिस: उन्होंने बताया कि भीड़ भाड़ वाले इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया और आराम से फरार हो गए. बिल्डर वकील कुमार ने बताया कि बैंक से रुपया निकासी की बाइक सवार बदमाशों को जानकारी कहां से मिली, पता नहीं. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. बैंक व आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि बाइक सवार बदमाशों का पहचान की जा सके.

"मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. बैंक व आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि बाइक सवार बदमाशों का पहचान की जा सके"-अवधेश कुमार, थानाध्यक्ष, रुपसपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details