बिहार

bihar

Patna Crime News: महिला के सारे गहने उतरवाए, फिर आंख बंद कर ओम नमः शिवाय जपने कहा.. और चलते बने ठग

By

Published : Jan 31, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 6:25 PM IST

पटना की सड़कों पर अगर आप गले में और कान में सोने के गहने पहनकर चल रही हैं और कुछ युवक आपके कष्ट भगवान के नाम पर दूर करने की बातें कहते हैं, तो आप सावधान हो जाएं. क्योंकि ऐसे युवक भगवान के नाम पर आपको झांसे में लेकर पलक झपकते ही आपके लाखों रुपए के गहने और सामान पर हाथ साफ (fraud in patna ) कर देंगे. कुछ ऐसा ही मामला पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र से सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में बदमाशों ने महिला को झांसा देकर जेवर ले गए
पटना में बदमाशों ने महिला को झांसा देकर जेवर ले गए

पटना में बदमाशों ने महिला को झांसा देकर जेवर ले गए

पटना: बिहार की राजधानी पटना में ठगी का एक नया तरीका सामने आया है. बदमाश ठगों ने इस बार निहायत ही सीधी-सादी महिला को भगवान के नाम पर ठग (Miscreants cheated woman and took jewelry ) लिया. दरअसल, गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सीडीए बिल्डिंग के बगल में गली में एक महिला से चार बदमाश उसके सारे गहने और मोबाइल ठगकर चलते बने. परसा बाजार की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर चारो बदमाश ने इनके कान और गले से सोने की बाली, लड़ी और गले में पड़ा सोने का लॉकेट के साथ-साथ इनका साढ़े छह हजार रुपया वेतन और मोबाइल भी लेकर चंपत हो गए .

ये भी पढ़ेंः पटना में करोड़ों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार: लग्जरी कार से घूम रहा था शातिर, ऐसे पकड़ा गया

ठगी की वारदात सीसीटीवी में कैदःबुजुर्ग महिला के साथ हुई ठगी की पूरी घटना घटनास्थल के पास लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. महिला चार पहिया वाहन कार्यालय में खाना बनाने का काम करती है. वह इस चार पहिया वाहन के कार्यालय के बगल वाली गली से कार्यालय में जा ही रही थी. इसी दौरान मौके पर मौजूद एक युवक इस बुजुर्ग महिला से मिला. उसने गली की दीवार अपने चेहरे को बचाकर महिला से ठगी को अंजाम दिया. उसे वीडियो में साफ देखा जा सकता है. इसके बाद महिला से ठगी की घटना को अंजाम देने के बाद दो बाइक पर कुल चार लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं.

सोने के कहने उतारकर ओम नमः शिवाय जपने को कहाः पूरी घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित मालती देवी बताती हैं कि वह रोज की तरह परसा से चलकर चार पहिया वाहन शोरूम में खाना बनाने के लिए पहुंचने ही वाली थी. इसी दौरान वाहन शोरूम के बगल वाली गली में मौजूद कुछ लोग उसके घर की हालात को ठीक करने की बाते कही. इस दौरान मौके पर मौजूद युवकों ने ओम नमः शिवाय का जप आंख बंद करके करने के लिए कहा. तभी वहां मौजूद एक अन्य युवक ने कहा कि सोने का चेन या गहना पहनकर ओम नमः शिवाय का जप नहीं करना चाहिए. इन युवकों के झांसे में आई बुजुर्ग महिला मालती देवी ने अपने सारे गहने उतारकर इन युवकों को दे दिया.

"कुछ लोग उसके घर की हालात को ठीक करने की बाते कही. इस दौरान मौके पर मौजूद युवकों ने ओम नमः शिवाय का जप आंख बंद करके करने के लिए कहा. तभी वहां मौजूद एक अन्य युवक ने कहा कि सोने का चेन या गहना पहनकर ओम नमः शिवाय का जप नहीं करना चाहिए. इन युवकों के झांसे में आई बुजुर्ग महिला मालती देवी ने अपने सारे गहने उतारकर इन युवकों को दे दिया. मैंने अपनी मोबाइल और वेतन में मिले रुपये भी दे दिये और आंख बंदकर जाप करने लगी. इतने में युवक फरार हो गए"- मालती देवी, पीड़िता

आंख बंदकर मंत्र जाप करते ही गहने और रुपये लेकर चंपत हुए ठगः मालती देवी ने बताया कि मेरी मति ऐसी मारी गई थी कि गहने के साथ-साथ वेतन में मिले हुए पैसे और अपना मोबाइल को भी युवकों के हवाले कर दिया. पीड़ित मालती देवी बताती हैं कि फिर युवकों ने कहा कि आंख बंदकर ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए कुछ कदम आगे बढ़िये. महिला ने कहा मैंने वैसे ही किया. तब तक सभी युवक मेरा गहना, पैसा और मोबाइल लेकर भाग गए. ठगों के झांसे में आने का एहसास उन्हें ठगी के बाद हुआ. तब जाकर उन्होंने शोर मचाना शुरू किया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही गांधी मैदान थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है.

"दो बाइक से चार लोग थे. चारो युवकों ने बहला-फुसलाकर महिला से गहना, मोबाइल और रुपया ले लिया है. सीसीटीवी फुटेज में चारों का वीडियो सामने आया है"-मुन्ना मिश्रा, एसआई गांधी मैदान थाना

Last Updated :Jan 31, 2023, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details