बिहार

bihar

Bihar Budget Session: 'नीतीश कुमार मोदीफाइड हैं' सुधाकर सिंह के बयान पर बोले मंत्री जमा खां- उन्हें कोई सीरियसली नहीं लेता'

By

Published : Feb 27, 2023, 5:48 PM IST

बिहार विधानसभा सत्र शुरुआत में ही मीडिया से मुखातिब होते हुए सुधाकर सिंह सहित विपक्ष पर अल्पसंख्यक मंत्री जमां खां ने जबरदस्त हमला बोला है. उन्होंने सुधाकर सिंह के किसी भी बयान से वाकिफ रखने की बात नहीं कही. उन्होंने यहां तक कहा कि उनके बयान से उनकी पार्टी भी संतुष्ट नहीं होती. इसी कारण पार्टी ने उनसे कई बयानों के लिए स्प्ष्टीकरण मांगा है. पढ़ें पूरी खबर...

zama khan Etv Bharat
zama khan Etv Bharat

अल्पसंख्यक मंत्री जमा खां

पटना:बिहार विधानसभा सत्र शुरू हो गया है. इस बार बजट सत्र में महागठबंधन में घटक दल के नेताओं के बीच आपसी सामंजस्य की घोर कमी नजर आई. सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्री जमा खां ने सुधाकर सिंह के बारे में पूछे गए सवाल के जबाव में कहा कि वे सिर्फ मीडिया कवरेज पाने के लिए कुछ भी बोलते हैं. उनकी खुद की पार्टी उनके बयानों से इत्तेफाक नहीं रखती. इसीलिए उनके स्प्ष्टीकरण भी मांगा गया है. दरअसल आज विधानसभा पहुंचे सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को 'मोदीफाइड' नेता बताया था.

ये भी पढ़ें - बोले नीतीश के मंत्री जमा खान- 'देशभर में विपक्ष को एकजुट होता देख बौखला गई है BJP'

"आरजेडी नेता सुधाकर सिंह के बारे में कुछ भी नहीं बोलने की जरुरत हैं. वह कभी भी कुछ भी बोल रहे हैं. उनके बारे में कुछ भी बोलने का मतलब नहीं हैं. मेरे नेता के खिलाफ बोलकर वे सिर्फ सुर्खियों में रहना चाहते हैं. बाकि और कुछ भी नहीं. आपलोग देख ही रहे हैं कि आरजेडी की ओर से उनके किसी बयान पर कोई नोटिस नहीं लिया जाता. इसीलिए उनसे पार्टी ने स्पष्टीकरण भी मांगा है".- जमां खां, मंत्री, अल्पसंख्यक विभाग

BJP को कुछ अच्छा नहीं लगता :अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री जमा खां ने कहा कि बीजेपी के लोग अनाप-शनाप बयानबाजी करते हैं. उनके बयान को सीरियसली नहीं लेना है. बीजेपी जहां भी सत्ता में नहीं रहती, वहां कुछ भी उसे अच्छी नहीं लगती. वे लोग सुर्खियों में बने रहने के लिए अनर्गल बयानबाजी करते हैं. अपने नेताओं को खुश करने के लिए भी बीजेपी के कई नेता मुख्यमंत्री और सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते रहते हैं.

मीडिया कवरेज के लिए बोलते हैं सुधाकर:मंत्री ने आगे सुधाकर सिंह प्रकरण पर जबाव देते हुए कहा कि वह भी सिर्फ मीडिया कवरेज पाने के लिए इस प्रकार की अनर्गल बयानबाजी करने में लगे हैं. उनके बयानों से पार्टी के लोग भी सहमत नहीं होते. उनके वक्तव्य के लिए पार्टी ने भी स्पष्टीकरण मांगा है. इसलिए सुधाकर सिंह क्या बोल रहे हैं. क्यों बोल रहे हैं. इस मामले को उनकी पार्टी को देखना चाहिए. हमलोगों को इससे कोई मतलब नहीं. महागठबंधन के सभी नेता सुधाकर सिंह के किसी भी बयान से सहमत नहीं है.

लोगों को जागरूक करने की जरूरत:मंत्री जमा खां ने कानून व्यवस्था के सवाल पर कहा कि कानून व्यवस्था लोगों को जागरूक रहने पर सुदृढ़ होगी. पूरे बिहार में कानून का राज है. यदि आज सुबह से 4 हत्याएं प्रदेश में हुई है. इन कांडों में जो भी अपराधी होंगे, उन अपराधियों में किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ कानून के तहत कार्रवाई कर रही है. अंत में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरी सरकार जिम्मेदारी के साथ काम करने में लगी है.

बिहार विकास के पथ पर अग्रसर: मंत्री जमां खां ने कहा कि उनके नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. राज्य में विकास का नक्शा काफी बदल गया है. यहीं नहीं बिहार का विकास अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सुर्खियों में बना हुआ है.

सुधाकर सिंह का नीतीश पर निशाना: दरअसल पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिह ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास नहीं हो रहा है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि नीतीश कुमार मोदीफाइड हैं. यानी नीतीश पीएम मोदी के विचार से प्रेरित है. सुधाकर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के सत्ता में आने से अच्छा होगा है कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाय.

ABOUT THE AUTHOR

...view details