बिहार

bihar

क्या योजना के तहत सदन से गायब हुए सत्तारूढ़ दल के सदस्य? लेसी सिंह ने दी सफाई

By

Published : Jun 28, 2022, 6:15 PM IST

अग्निपथ पर बहस की मांग को लेकर विपक्ष ने बिहार विधानसभा की कार्यवाही (Monsoon Session Of Bihar Legislature) का बहिष्कार कर रखा था लेकिन सत्तारूढ़ दल के सदस्यों के भी सदन से गायब रहने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालात ऐसे हो गए कि कोरम भी पूरा नहीं हो सका और कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. इस पर मंत्री लेसी सिंह का कहना है कि बैठक में भाग लेने के कारण लेट हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

ruling party members absent from bihar assembly
ruling party members absent from bihar assembly

पटना:बिहार विधानसभा में अबतक कई इतिहास रचे गए हैं. कार्यवाही के तीसरे दिन एक और इतिहास बन गया. दरअसल विपक्ष ने अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme Controversy) को लेकर पहले से कार्यवाही का बहिष्कार कर रखा था लेकिन सत्तारूढ़ दल के सदस्यों ने भी कार्यवाही से दूरी बना ली. ऐसे में कयासों का बाजार गर्म है. कहा जा रहा है कि क्या जदयू भी अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष का साथ दे रहा है?

पढ़ें:अग्निपथ पर सदन में तीसरे दिन भी घमासान, विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

पहली बार दिखा ऐसा नजारा: दूसरे हाफ में उत्कृष्ट विधायक के चयन को लेकर चर्चा के दौरान अजीब स्थिति पैदा हो गई. कोरम पूरा नहीं होने के कारण चर्चा को स्थगित कर देना पड़ा. चर्चा का विपक्ष ने पहले ही बहिष्कार कर रखा था. जदयू के विधायक गायब दिखे. वहीं दो मंत्री शीला मंडल और सुनील कुमार जरूर पहुंचे थे लेकिन कुछ देर में ही ये दोनों भी सदन से बाहर निकल गए. जदयू के विधायक और मंत्री, मुख्य सचेतक श्रवण कुमार के चेंबर में बैठक कर रहे थे.

लेसी सिंह ने दी सफाई: मंत्री लेसी सिंह ( Minister Leshi Singh) ने सफाई देते हुए कहा कि कहीं कोई मामला नहीं है. हम लोग श्रवण कुमार के चेंबर में बैठक कर रहे थे. हम लोग प्रत्येक दिन बैठक करते हैं और उसी में कुछ लेट हुआ लेकिन तब तक सदन की कार्यवाही कोरम पूरा नहीं होने के कारण स्थगित हो गई इसलिए सदन में नहीं जा सके और कोई मामला है नहीं है.

"हमारा आज विधानसभा में कोई महत्वपूर्ण एजेंडा नहीं था इसलिए हमलोग थोड़ा लेट आए. हमारी रोज बैठक होती रहती है. हम बैठक कर जाने ही वाले थे कि पता चला कि कोरम पूरा नहीं हुआ और कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. कोई नाराजगी नहीं है. सरकार को कोई खतरा नहीं है."-लेसी सिंह, खाद्य आपूर्ति मंत्री, बिहार

जदूय के मंत्री बैठे रहे अपने चेंबर मे:आज सदन की कार्यवाही के दूसरे हाफ मेंसर्वश्रेष्ठ विधायक को लेकर चर्चा होनी थी. इसकी घोषणा 27 जून को ही विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Assembly Speaker Vijay Sinha) ने सदन में की थी. उसके बावजूद यह अजीबोगरीब स्थिति पैदा हुई. जदयू विधायक मुख्य सचेतक श्रवण कुमार के चेंबर में बैठे रहे लेकिन सदन में नहीं गए. यहां तक कि डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी भी अपने चेंबर में बैठे रहे लेकिन कार्यवाही में शामिल नहीं हुए. संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी भी नहीं पहुंचे.

सदन लेट से पहुंचने का दिया हवाला:कार्यवाही के दूसरे हाफ में जदयू विधायकों के शामिल नहीं होने से सवाल उठाने लगे है. जानकारों की माने तो अग्निपथ सहित अन्य मुद्दों को लेकर बीजेपी और जदयू के बीच मामला फंसा हुआ है. वहीं जब जदयू विधायकों से पूछा गया तो उनका कहना है कि हम लोग लेट से पहुंचे थे, इसलिए सदन में नहीं जा सके. कुछ देर में ही सदन की कार्यवाही समाप्त हो गई. जदयू विधायक पंकज मिश्रा और मनोज यादव ने सफाई देते हुए कहा कि सब कुछ सरकार में ठीक चल रहा है. कहीं से हमलोगों को इंस्ट्रक्शन नहीं मिला था.



ABOUT THE AUTHOR

...view details