बिहार

bihar

पटना: काम नहीं मिलने पर मनरेगा मजदूरों ने किया विरोध-प्रदर्शन

By

Published : Apr 12, 2021, 4:38 PM IST

पटना में काम नहीं मिलने पर मनरेगा मजदूरों ने विरोध-प्रदर्शन किया. मनरेगा मजदूरों के समक्ष इन दिनों भुखमरी की नौबत आ गई है.

mgnrega labour protest
mgnrega labour protest

पटना:राजधानी से सटे ग्रामीण इलाकों में इन दिनों मनरेगा मजदूरों का स्थिति बदहाल है. सभी मजदूर भुखमरी की कगार पर हैं. ऐसे में अब लोग सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. देशभर में लगे लॉकडाउन के बाद से अब तक सबसे ज्यादा आर्थिक संकट और रोजगार के लिए परेशान होने वाले मनरेगा मजदूर हैं.

ये भी पढ़ें:कोविड संकट के बाद नई नौकरियां और करियर

मजदूरों की स्थिति बेहद खराब
मनरेगा योजना के अंतर्गत हजारों मजदूरों की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. ऐसे में मसौढ़ी अनुमंडल की बात करें तो मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन के अंतर्गत सभी मनरेगा मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. वित्तीय वर्ष के अनुसार कुछ आहार की खुदाई चल रही है. जिसमें कुछ मनरेगा मजदूरों को काम मिला है. लेकिन हजारों मजदूर हैं, जिन्हें अभी तक मनरेगा के तहत काम नहीं मिला है. जिसके कारण वे जैसे-तैसे अपना जीवन का गुजारा कर रहे हैं. वहीं कई ऐसे मजदूर हैं, जिन्हें रोजगार नहीं मिलने से कई तरह की समस्या हो रही है.

देखें रिपोर्ट

सरकार के खिलाफ नारेबाजी
वहीं एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के कारण होली में लौटे प्रवासी मजदूर काम पर बाहर नहीं गए हैं. वे अपने घरों पर ही हैं. उनके सामने भी रोजगार का संकट आ गया है. ऐसे में धनरूआ के वीर पंचायत में सैकड़ों मजदूरों ने रोजगार की मांग पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें:पटना: मनरेगा मजदूरों की बदहाली को देखते हुए वाम दल बना रहे आंदोलन का मूड

रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन
धनरूआ में रोजगार की मांग को लेकर लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. ऐसे में मनरेगा मजदूर काम को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि एक बार फिर से कोरोना संक्रमण को लेकर मनरेगा मजदूरों के समक्ष इन दिनों भुखमरी की संकट आ गई है. वहीं धनरूआ प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि अभी वित्तीय वर्ष में कुछ काम मनरेगा के तहत शुरू हुआ है. जो मजदूर आवेदन कर रहे हैं, उन्हें मुखिया के अंतर्गत काम दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details