बिहार

bihar

बिहार के 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी

By

Published : Jun 27, 2022, 10:11 AM IST

बिहार में मॉनसून
बिहार में मॉनसून

मौसम विभाग ने बिहार के 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert For Many Districts Of Bihar) जारी किया है. साथ ही लोगों को सलाह दी है कि घर में ही रहे हैं. तेज बारिश के समय पक्के मकान में छिप जाएं. पेड़ और खाली स्थान से दूर रहें.

पटनाःबिहार में मॉनसून शुरू (Monsoon Active in Bihar) होने के बाद से ही मौसम विभाग लगातार भारी बारिश और तेज हवा के साथ वज्रपात की चेतावनी दे रहा है. एक बार फिर विभाग ने सोमवार के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को पटना में हल्की तो शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी और दरभंगा में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें - बिहार में 2 दिनों में आंधी और वज्रपात से 17 लोगों की मौत, आश्रितों को मिलेंगे 4-4 लाख

भारी बारिश की चेतावनी ःबिहार में 19 जून से शुरू हुआ मॉनसून 28 जून को जोर पकड़ सकता है. इस आशय का पूर्वानुमान आइएमडी ने जारी किया है. विशेष बुलेटिन में आइएमडी ने कहा कि पश्चिमी बिहार के कुछ जिले जहां मॉनसून अभी पहुंचा नहीं हैं, उसे भी 30 जून तक कवर कर लेगा. साथ ही उत्तरी-दक्षिणी बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी कर दी है.

इन जिलों में होगी भारी बारिशः विभाग के अनुसार 27 जून को किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जबकि 28 जून को पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिलों में एक दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी उत्तर प्रदेश के साथ साथ झारखंड व उसके आसपास चक्रवातीय परिसंचरण की स्थिति होने से राज्य के अलग अलग भागों में बारिश का सिस्टम सक्रिय है.

लोगों से घर में रहने की सलाह :मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने लोगों को सलाह दी है कि घर में ही रहे हैं. तेज बारिश के समय पक्के मकान में छिप जाएं. पेड़ और खाली स्थान से दूर रहें. बिजली के खंभे से भी दूर रहने की सलाह दी गयी है.

ये भी पढ़ेंःपटना में मानसून की दस्तक, झमाझम बारिश से मिली लोगों को राहत

बिजली गिरने पर क्या करेंः सिर के बाल खड़े हो जाएं या झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे बैठकर कान बंद कर लें. यह इस बात का संकेत है कि आपके आस-पास बिजली गिरने वाली है. दोनों पैरों को आपस में सटा लें, दोनों हाथों को घुटनों पर रख कर अपने सिर को जमीन की तरफ जितना संभव हो झुका लें. सिर को जमीन से सटने न दें. जमीन पर कभी न लेटें. पेड़ बिजली को आकर्षित करते हैं, इसलिए पेड़ के नीचे खड़े न हों. समूह में न खड़े रहें, अलग-अलग हो जाएं. जहां हैं, वहीं रहें. हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे-लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें. घर से बाहर हैं तो धातु से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल न करें. बाइक, बिजली के पोल या मशीन से दूर रहें. बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहें. खिड़कियों, दरवाजे, बरामदे और छत से दूर रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details