बिहार

bihar

Fire in Patna: दानापुर दियारा में लगी भीषण आग, 10 घर जलकर राख

By

Published : Apr 5, 2023, 6:04 PM IST

पटना के दानापुर दियारा में भीषण आग लग (Fire broke out in ten houses in Patna ) गई. आग इतनी विकराल थी कि इसमें 10 घर जलकर राख हो गए. दूर से ही आग की भीषण लपटें दिखाई दे रही थी. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया गया, तबतक सभी घर जलकर राख हो गए थे. आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

दानापुर में आग से दस घर जलकर राख

पटना: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर दियारा पानापुर मानस में आग लगने दस घर जलकर राख (Many houses burnt due to fire in Danapur Diyara ) हो गए. वहीं इस भीषण आग में घरों में रखे लाखों के समान का नुकसान हो गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. आग काफी तेजी से फैली और भीषण रूप ले लिया. देखते-देखते करीब दस घरों को आग ने अपनी चपेट में लिया और इन घरों में रखे सभी सामान को जलाकर राख कर दिया.

ये भी पढ़ेंःFire In Patna: पटना के प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार से काला हुआ आसमान

एक घर में बेटी की शादी के लिए रखा सारा सामान जलकर राखः दानापुर दियारा के मानस में आग से सबसे ज्यादा नुकसान बिजासन राय को हुआ है. उसके घर में रखे बेटी की शादी के गहने भी जलकर राख हो गए. साथ ही घर में रखा सारा अनाज भी जल गया है. आग इतनी प्रचंड थी कि दूर से भी भीषण लपटे धधकती हुई दिखाई दे रही थी. आग के लपटों ने 10 लोगों के घर को पूरी तरह से जला दिया है. काफी प्रयास के बाद भी लोग जल रहे घरों को नहीं बचा पाए. जब तक पानी डालकर आग बुझाई गई, तब तक काफी नुकसान हो चुका था.

बेकाबू आग पर काफी मशक्कत के बाद पाया गया काबूः आग लगने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और सभी लोग अपने-अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की. भीषण आग पर लोग काबू पाने की कोशिश करते रहे, लेकिन आग इतनी बेकाबू हो चुकी थी कि 10 घर जलकर राख हो गए. अब जिन लोगों के घर जले हैं. उन लोगों को बस सरकार से ही आसरा है कि उन्हें मदद कुछ मदद मिल जाए. आग इतनी विकराल हो गई कि एक-एक कर दस घर जल गए.मौके पर दानापुर से दो दमकल घटना स्थल पर पहुंची. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details