बिहार

bihar

Bihar Politics: 'महागठबंधन की रैली फ्लॉप साबित होगी', BJP सांसद रामकृपाल यादव का दावा

By

Published : Feb 25, 2023, 11:02 AM IST

आज बिहार में रैलियों का दिन है. एक तरफ जहां पटना और बेतिया में अमित शाह की रैली होगी, वहीं दूसरी तरफ पूर्णिया में महागठबंधन की ओर से विशाल जनसभा का आयोजन हो रहा है. दोनों ओर से दावों का दौर जारी है. इस बीच बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने दावा किया है कि महागठबंधन की रैली फ्लॉप साबित होगी.

बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव
बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव

बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव

पटना:महागठबंधन की रैली को फ्लॉप करार देते हुएबीजेपी सांसद रामकृपाल यादव(BJP MP Ramkripal Yadav) ने कहा कि आज पूर्णिया में होने वाली सत्ता पक्ष की यह रैली फ्लॉप शो साबित होगी उन्होंने कहा कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जब सीमांचल के दौरे पर थे और तब जितनी भीड़ उनकी रैली में भीड़ हुई थी, मुझे नहीं लगता कि आज महागठबंधन के सात दलों के नेता मिलकर भी उतनी भीड़ जुटा पाएंगे.

ये भी पढ़ें: Mahagathbandhan Rally In Purnea: पूर्णिया में महागठबंधन की रैली आज, 7 पार्टियां एक मंच से भरेंगी हुंकार

'महागठबंधन की रैली फ्लॉप साबित होगी':बीजेपी नेता ने कहा कि वर्तमान में जो सरकार है, वह लगातार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. बिहार में गुंडागर्दी बढ़ी है. हत्याओं का दौर जारी है और भ्रष्टाचारियों की फौज सरकार में शामिल होकर बिहार को चला रही है. राज्य की जनता अच्छे तरीके से देख रही है कि किस तरह की सरकार बिहार में चल रही है. सांसद ने कहा कि बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में सब कुछ जान गई है. लोग समझते हैं कि नीतीश कुमार किस तरह की राजनीति बिहार में कर रहे हैं. इसीलिए यह 7 दल के बदले 10 दल को ही क्यों न इकट्ठा कर ले, लेकिन अब जनता इनका साथ कभी नहीं देगी.

'महागठबंधन की रैली फ्लॉप होगी':आज से 4 महीने पहले जब सीमांचल में अमित शाह की रैली हुई थी, तब अपार भीड़ जुटी थी लेकिन मुझे लगता है कि उसका एक हिस्सा भी लोग महागठबंधन की रैली में नहीं आएंगी. इसकी वजह ये है कि लोगों में इनलोगों के लिए आकर्षण नहीं है. यह ठगों का गठबंधन है, लोग इनसे त्रस्त है. इसलिए बुलाने पर भी लोग वहां नहीं जाएंगे"- रामकृपाल यादव, बीजेपी सांसद, पाटलिपुत्र

अमित शाह बिहार दौरे पर:वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर रामकृपाल यादव ने कहा कि आज केंद्रीय गृह मंत्री बिहार आ रहे हैं. पटना के साथ-साथ वाल्मीकि नगर में भी उनका कार्यक्रम है. पटना में बापू सभागार में उनका कार्यक्रम है. जहां वह किसानों की समस्या को लेकर चर्चा करेंगे. केंद्र सरकार ने किसानों के लिए क्या कुछ किया है और राज्य सरकार ने क्या कुछ किया है, इस पर चर्चा होगी. बीजेपी नेता ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार बिहार को पैसे दे रही है और उन पैसों से यहां की सरकार अपना चेहरा चमकाने में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details