बिहार

bihar

Bihar MLC Election : बिहार MLC चुनाव के लिए आज महागठबंधन उम्मीदवारों की होगी घोषणा

By

Published : Mar 10, 2023, 9:02 AM IST

बिहार में एमएलसी चुनाव के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा आज हो सकती है. तेजस्वी यादव आज दिल्ली में हैं और लालू यादव से मिलकर महागठबंधन के उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाकर महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा करेंगे. पढ़ें पूरी खबर

Bihar MLC Election
Bihar MLC Election

पटना: बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए आज का दिन खास है. आज महागठबंधन अपने कैंडिडेट की घोषणा कर सकता है. इसके लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं. दिल्ली में लालू यादव के साथ मिलकर दोनों प्रत्याशियों के नाम की संयुक्त रूप से घोषणा कर सकते हैं. फिलहाल महागठबंधन को 4 सीटें बचाना उनके लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाला है.

ये भी पढ़ें- Chapra Mob lynching: औवेसी का तंज, नसीब को इंसाफ मिलेगा या इफ्तार पार्टी से काम चला लिया जाए

महागठबंधन के बड़े दल पर सबकी नजर: दिल्ली में आरजेडी चीफ लालू यादव से विचार विमर्श के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी आधिकारिक रूप से अपने उम्मीदवारों के नाम का चयन कर घोषणा करेगी. नामांकन के आखिरी तारीख की डेट भी पास आ चुकी है. सबसे बड़ा दल होने की वजह से लालू यादव के फैसले पर सबकी नजर है. 31 मार्च को वोटिंग होनी है.

महागठबंधन करेगा उम्मीदवारों की घोषणा: ये घोषणा संयुक्त रूप से महागठंबधन के घटक दल करेंगे. चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक 13 मार्च को नामांकन दाखिले की आखिरी तारीख है, जबकि 14 मार्च को ही नामांकन पत्रों की जांच होनी है और 16 मार्च को नाम वापसी की आखिरी डेट है. 31 मार्च को MLC चुनाव की 5 सीटों पर वोटिंग होगी. जबकि नतीजों की घोषणा 5 अप्रैल को होगी.

4 विधान पार्षदों का खत्म हो रहा कार्यकाल: 8 मई 2023 को चार विधान पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इसमें स्नातक और शिक्षक क्षेत्र के विधानपार्षद हैं. स्नातक क्षेत्र से अवधेश नारायाण सिंह, वीरेन्द्र नारायण यादव और शिक्षक क्षेत्र से संजीव श्याम सिंह (गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) और संजीव कुमार सिंह (कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) के नाम हैं. जबकि एक सीट केदार नाथ पांडेय (सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) के निधन की वजह से सीट खाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details